वनप्लस 5 के फुल स्क्रीन अपग्रेड वनप्लस 5टी को 16 नवंबर को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में लॉन्च किया जाएगा। इस चीनी कंपनी ने अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 5T की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी दे दी है।
OnePlus ने यह भी सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि भारतीय प्रशंसक निराश ना हों। इसलिए हैंडसेट की फ्लैश सेल
21 नवंबर को आयोजित की जाएगी। अब तक आए टीज़र से इसकी पुष्टि हो गई है कि यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा जो एज टू एज डिस्प्ले के साथ आएगा। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 होगा। वनप्लस 5टी के बारे में कुछ जानकारियां लीक हुई हैं तो कुछ फीचर के बारे में कंपनी ने खुद बताया है। इन जानकारियों के आधार पर नवंबर 16 को होने वाले वनप्लस 5टी के लॉन्च इवेंट से पहले हमें इस फोन के बारे में बहुत कुछ पता है।
शुरुआत कीमत से करते हैं। OnePlus के सीईओ पीट लाउ ने इशारा दिया है कि
OnePlus 5T की कीमत 4,000 चीनी युआन (करीब 39,000 रुपये) से कम होगी। इसका मतलब है कि जल्द ही लॉन्च होने वाले हैंडसेट की कीमत वनप्लस 5 के 8 जीबी वेरिएंट की तुलना में बहुत ज़्यादा नहीं होगी। संभव है कि भारत में टैक्स वगैरह लग जाने के बाद कीमत 40,000 रुपये से ज़्यादा हो जाए। बता दें कि भारतीय मार्केट में वनप्लस 5 के 8 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है।
कंपनी पूरे ज़ोर शोर के साथ वनप्लस 5टी के टीज़र सोशल मीडिया पर ज़ारी कर रही है और इससे कुछ फीचर की पुष्टि भी हो गई है। इनमें से एक है हेडफोन जैक की मौज़ूदगी। लाउ ने लॉन्च से कुछ दिन पहले हैंडसेट के नाम का खुलासा किया था। इसके बाद वनप्लस ने ट्विटर पर एक टीज़र इमेज जारी किया जो वनप्लस 5टी में 3.5 एमएम जैक होने की ओर इशारा था। गौर करने वाली बात है कि आईफोन और पिक्सल 2 रेंज के स्मार्टफोन से इस फीचर की छुट्टी हो चुकी है। नाम की बात करें तो कंपनी ने पिछले साल की तरह अपग्रेड वेरिएंट के लिए "T" का इस्तेमाल किया है।
वनप्लस 3 के बाद
वनप्लस 3टी आया था। इसी तरह से 2017 में वनप्लस 5 का अपग्रेड वनप्लस 5टी होगा।
OnePlus 5T के स्पेसिफिकेशन, डिज़ाइन, फीचरटीज़र इमेज और लीक हुई जानकारियों को ध्यान में रखते हुए कहा जा सकता है कि OnePlus 5T बेहद ही पतले बेज़ल वाले डिस्प्ले से लैस कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 होगा। पतले बेज़ल के कारण फिंगरप्रिंट सेंसर डिवाइस के पिछले हिस्से पर चला जाएगा। स्मार्टफोन में पोर्ट्रेट मोड होने की उम्मीद है, ताकि यूज़र बोकेह इफेक्ट के साथ तस्वीरें कैपचर कर सकें।
कुछ लीक हुई तस्वीरों से यह भी पता चला है कि
फ्रंट पैनल से होम बटन नदारद है। यह फीचर जुलाई 2015 में लॉन्च किए गए वनप्लस 2 से कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का हिस्सा रहा है।
OnePlus के सह-संस्थापकों कार्ल पाई और पीट लाउ ने हैंडसेट के कैमरे के भी टीज़र जारी किए हैं। टीज़र तो यही दावा करते हैं कि वनप्लस 5टी में प्रीमियम क्वालिटी वाले कैमरे होंगे। कंपनी के इन अधिकारियों ने नए स्मार्टफोन से ली गई तस्वीरों को भी साझा किया है।
अफवाहों पर भरोसा किया जाए तो वनप्लस 5टी का डुअल कैमरा सेटअप भी अपग्रेड हो जाएगा। कैमरे ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन के साथ आएंगे। वनप्लस 5 की तुलना में इमेज सेंसर भी बढ़ा दिए जाएंगे।
नामी टिप्सटर इवान ब्लास ने एक तस्वीर साझा की और बताया कि यह
वनप्लस 5टी के फ्रंट पैनल की तस्वीर है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि वनप्लस 5टी, वनप्लस 5 हैंडसेट का मिड साइकिल अपग्रेड है।
OnePlus 5T को कथित तौर पर एक चीनी रिटेलर साइट पर
लॉन्च करने से पहले लिस्ट कर दिया गया था। लिस्टिंग से हैंडसेट कई स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक हो गए थे। इसमें 6 इंच क्वाड एचडी स्क्रीन और 2.45 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया जाएगा। फोन को 6 जीबी और 8 जीबी रैम विकल्प के साथ 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज में लॉन्च किया जा सकता है। कैमरे की बात कें तो, हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिये जा सकते हैं। फोन में एक 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
ये स्पेसिफिकेशन OnePlus 5 से मेल खाते हैं, लेकिन अंतर बैटरी क्षमता और डिस्प्ले का है। अपग्रेडेड वेरिएंट में 3450 एमएएच की बैटरी है और 6 इंच का बड़ा डिस्प्ले है। कुछ रिपोर्ट में डिस्प्ले में फुल-एचडी+ 1080x2160 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन होने का दावा है।
कथित वनप्लस 5टी को हाल ही में अंतुतू बेंचमार्क लिस्टिंग पर OnePlus A5010 मॉडल नंबर के साथ देखा गया था। और इस लिस्टिंग से भी फोन में ऊपर बताए गए इन्हीं स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ था। लेकिन फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल होने की बात कही गई थी। इसके अलावा, वनप्लस 5टी में एल्युमिनियम फ्रेम होने की उम्मीद है। वहीं, एंड्रॉयड 8.0 ओरियो की मौज़ूदगी इस फोन को और प्रीमियम बनाएगी।
बता दें कि ये सभी जानकारी ख़बरों और लीक पर आधारित हैं, इसलिए पाठकों को हमारी सलाह है कि इन जानकारियों पर पूरी तरह भरोसा ना करें। और कंपनी द्वारा अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए किसी भी आधिकारिक जानकारी दिए जाने तक इंतज़ार करें।