वनप्लस द्वारा इस साल अपने बहुचर्चित स्मार्टफोन वनप्लस 5टी को लॉन्च करने की ख़बरें हैं। माना जा रहा है कि नया हैंडसेट वनप्लस 5 का मिड-साइकिल अपग्रेड होगा। कंपनी ने इस हैंडसेट के बारे में सोशल मीडिया पर टीज़र जारी करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा, एक लीक तस्वीर से
OnePlus 5T की पहली झलक शायद मिल गई है।
जाने-माने टिप्सटर इवान ब्लास ने एक तस्वीर साझा कर दावा किया है कि इसमें आने वाले वनप्लस 5टी के फ्रंट पैनल का ऊपरी हिस्सा देखा जा सका है। ब्लास ने हैंडसेट की तस्वीर वाले एक
ट्वीट में कहा, ''वनप्लस 5टी के फ्रंट का ऊपरी हिस्सा।'' कहा रहा है कि वनप्लस 5टी चीनी कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा जो बेज़ल-लेस स्क्रीन के साथ आएगा। इसके अलावा चीन में हैंडसेट के प्री-ऑर्डर शुरू होने की भी ख़बरें हैं।
स्मार्टफोन में एक 6 इंच स्क्रीन होगा जो 18:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा। इसके अलावा, वनप्लस के सह-संस्थापक कार्ल पेई ने एक तस्वीर
ट्वीट की है जिससे आने वाले वनप्लस 5टी में पोर्ट्रेट मोड होने का खुलासा होता है। साझा की गई इस तस्वीर से पुष्टि होती है कि स्मार्टफोन के लॉन्च में बहुत ज़्यादा समय बाकी नहीं बचा है।
वनप्लस 5टी के स्पेसिफिकेशनपिछले हफ्ते एक लीक रिटेल लिस्टिंग में वनप्लस 5टी के
स्पेसिफिकेशन का दावा किया गया। रिटेलर द्वारा लिस्टिंग में फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन का दावा किया गया है। इस स्मार्टफोन में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 6 इंच क्वाड एचडी स्क्रीन और 2.45 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया जाएगा। फोन को 6 जीबी और 8 जीबी रैम विकल्प के साथ 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज में लॉन्च किया जा सकता है। कैमरे की बात कें तो, हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिये जा सकते हैं। फोन में एक 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
बता दें कि वनप्लस 5 में भी यही स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं, हालांकि इसमें बड़ी 3450 एमएएच बैटरी, बड़ा 6 इंच डिस्प्ले और 1080x2160 पिक्स्ल्स वाला एक फुल एचडी+ रिज़ॉल्यूशन का स्क्रीन होगा। नए डिवाइस की मोटाई भी वनप्लस 5 से ज़्यादा है और इसका वज़न 164 ग्राम है। फोन की मोटाई 7.25 मिलीमीटर होगी लेकिन फोन 157x75.4 मिलीमीटर के साथ ज़्यादा चौंड़ा और लंबा होगा। हैंडसेट में ग्लोबल 4जी एलटीई बैंड और 34 नेटवर्क बैंड के लिए सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।
कथित वनप्लस 5टी स्मार्टफोन को हाल ही में अंतुतू बेंचमार्किंग वेबसाइट पर OnePlus A5010 मॉडल नंबर से लिस्ट किया गया था। इस लिस्टिंग से फोन में 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और एक रियर कैमरा होने का खुलासा हुआ है।