आने वाले OnePlus 5T स्मार्टफोन को चीन की ई-कॉमर्स साइटल ओप्पोमार्ट पर लिस्ट कर दिया गया है। और इस लिस्टिंग से फोन की कीमत व स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। लिस्टिंग के मुताबिक, वनप्लस 5टी की कीमत 549 डॉलर (करीब 35,500 रुपये) है और यह
प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। और नवंबर के आख़िरी तक डिलिवरी शुरू होने की उम्मीद है। बता दें कि इससे पहले एक लीक अंतुतू स्क्रीनशॉट के जरिए वनप्लस 5टी के स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ था। इसके साथ ही फोन के एंड्रॉयड ओरियो पर चलने का पता चला था। उम्मीद है कि इस स्मार्टफोन को नवंबर में कभी भी पेश किया जा सकता है। हालांकि, फोन की मौज़ूदगी के बारे में कंपनी ने अभी चुप्पी साध रखी है।
वनप्लस 5टी स्पेसिफिकेशन, डिज़ाइन और फ़ीचररिटेलर द्वारा लिस्टिंग में फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन का दावा किया गया है। इस स्मार्टफोन में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 6 इंच क्वाड एचडी स्क्रीन और 2.45 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835
प्रोसेसर दिया जाएगा। फोन को 6 जीबी और 8 जीबी रैम विकल्प के साथ 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज में लॉन्च किया जा सकता है। कैमरे की बात कें तो, हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिये जा सकते हैं। फोन में एक 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
बता दें कि वनप्लस 5 में भी यही स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं, हालांकि इसमें बड़ी 3450 एमएएच बैटरी, बड़ा 6 इंच डिस्प्ले और 1080x2160 पिक्स्ल्स वाला एक फुल एचडी+ रिज़ॉल्यूशन का स्क्रीन होगा। नए डिवाइस की मोटाई भी वनप्लस 5 से ज़्यादा है और इसका वज़न 164 ग्राम है। फोन की मोटाई 7.25 मिलीमीटर होगी लेकिन फोन 157x75.4 मिलीमीटर के साथ ज़्यादा चौंड़ा और लंबा होगा। हैंडसेट में ग्लोबल 4जी एलटीई बैंड और 34 नेटवर्क बैंड के लिए सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।
कथित वनप्लस 5टी को हाल ही में अंतुतू बेंचमार्क लिस्टिंग पर OnePlus A5010 मॉडल नंबर के साथ देखा गया था। और इस लिस्टिंग से भी फोन में ऊपर बताए गए इन्हीं स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ था। लेकिन फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल होने की बात कही गई थी। इसके अलावा, वनप्लस 5टी में
एल्युमिनियम फ्रेम होने की उम्मीद है। फोन में नीचे की तरफ़ एक स्पीकर और ज़्यादा क्षमता वाली बैटरी होने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर होगा और फोन में एक बेज़ल-लेस डिस्प्ले होने की उम्मीद है।
बता दें कि ये सभी जानकारी ख़बरों और लीक पर आधारित हैं, इसलिए पाठकों को हमारी सलाह है कि इन जानकारियों पर पूरी तरह भरोसा ना करें। और कंपनी द्वारा अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए किसी भी आधिकारिक जानकारी दिए जाने तक इंतज़ार करें।