वनप्लस द्वारा अपने अगले स्मार्टफोन के लिए 'नंबर चार' का इस्तेमाल ना करने की ख़बरें हैं। माना जा रहा है कि चीन में चार नंबर को शुभ ना माने जाने की वज़ह से कंपनी ने ऐसा किया है। हाल ही में, चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने नाम और वनप्लस 5 के गर्मियों में लॉन्च करने की पुष्टि की थी। और अब इस स्मार्टफोन का टीज़र जारी कर दिया गया है और इससे फोन के लॉन्च को लेकर संकेत मिले हैं। इसके अलावा, एक दूसरे लीक से डिवाइस के डिज़ाइन को लेकर खुलासा हुआ है। टीज़र जारी करने के अलावा, कंपनी ने भारत सहित दुनियाभर में वनप्लस 3टी 128 जीबी गनमेटल वेरिएंट को भी बंद कर दिया है, हालांकि कंपनी ने इस तरह के फैसले से इनकार किया है।
इस टीज़र को कंपनी के
वीबो अकाउंट पर पोस्ट किया गया है। हालांकि, तस्वीर से फोन के डिज़ाइन को लेकर कोई जानकारी नहीं मिलती, लेकिन यह नंबर के बारे में पुष्टि करती है। आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन का नाम वनप्लस 5 होगा। टीज़र तस्वीर में 'हैलो5' लिखा है और कैप्शन है, ''हे समर! गिव मी फाइव''। इससे संकेत मिलते हैं कि वनप्लस 5 को गर्मियों में लॉन्च किया जाएगा, संभवत: हर बार की तरह जून में। कंपनी द्वारा जारी किया गया यह दूसरा टीज़र है। इससे पहले स्मार्टफोन पर काम करने को लेकर
जानकारी मिली थी।टीज़र जारी करने के अलावा, वनप्लस 3टी गनमेटल वेरिएंट को भी बंद कर दिया गया है। याद दिला दें कि, 128 जीबी वेरिएंट गनमेटल कलर सिर्फ भारत में ही उपलब्ध था। अब यह स्मार्टफोन
वनप्लस स्टोर और
अमेज़न इंडिया की साइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध नहीं है।
हमने इस बारे में वनप्लस इंडिया से बात की और एक प्रावक्ता ने वनप्लस3 टी 128 जीबी गनमेटल वेरिएंट बंद करने पर कहा कि, यह वेरिएंट बंद नहीं किया गया है और स्टॉक में वापस आने पर एक बार फिर जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा। वनप्लस ने अपने बयान में कहा, ''हम आने वाले समय में वनप्लस 3टी 128 जीबी गनमेटल वेरिएंट को बाज़ार में उपलब्ध कराते रहेंगे। जो लोग डिवाइस खरीदना चाहते हैं उन्हें अगले स्टॉक के आने तक इंतज़ार करना होगा। गनमेटल पसंद करने वाले यूज़र, अभी अमेज़नडॉटइन और वनप्लसस्टोरडॉटइन से 64 जीबी वेरिएंट खरीद सकते हैं। वनप्लस 3टी मिडनाइट ब्लैक का लिमिटेड एडिशन सोल्ड आउट हो गया है।''
इसके अलावा, वनप्लस 5 के स्केच भी वीबो पर
लीक हुए हैं। इन स्केच से स्मार्टफोन को हर तरफ़ से देखने पर डिज़ाइन का खुलासा होता है। सबसे बड़ा बदलाव है डुअल फ्रंट कैमरा और डिवाइस के रियर पर दिख रहा डुअल रियर कैमरा। स्केच पर एक सेरेमिक बैक प्लेट है, और बेहतर ग्रिप के लिए रियर पर किनारे भी थोड़े से कर्व्ड हैं। डिवाइस के निचले किनारे पर यूएसबी टाइप-सी पोर्ट ऍर 3.5 एमएम ऑडियो जैक है। स्लाइडर और वॉल्यूम बटन बांयें किनारे पर दिए गए हैं।
पहले आई लीक के मुताबिक, वनप्लस 5 स्मार्टफोन कई वेरिएंट- 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज में लॉन्च किया जाएगा। इस डिवाइस के एंड्रॉयड 7.11.2 आधारित हाइड्रोजनओएस (ऑक्सीजनओएस का चीनी वर्ज़न) पर चलने की उम्मीद है। वनप्लस5 में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इस फोन में 5.5 इंच क्वाड-एचडी (1440x2560 पिक्सल) डिस्प्ले हो सकता है। कैमरे की बात करें तो, पिछली ख़बरों के मुताबिक वनप्लस 5 में 12 मेगापिक्सल सेंसर का डुअल कैमरा सेटअप होगा।