वनप्लस 2 स्मार्टफोन भारत में बिना इनवाइट के उपलब्ध है। वनप्लस इंडिया ने पहले इस स्मार्टफोन को शुक्रवार मध्यरात्रि से बिना इनवाइट के उपलब्ध कराने का वादा किया था। हालांकि, शनिवार को कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट जारी करके बाताया कि अब स्मार्टफोन भारत में बिना इनवाइट के सोमवार दोपहर 2 बजे से उपलब्ध होगा।
(पढ़ें:
वनप्लस 2 का रिव्यू)
वनप्लस ने पिछले हफ्ते
ब्लैक फ्राइडे ओपन सेल के मद्देनजर घोषणा की थी कि यह स्मार्टफोन शुक्रवार की मध्यरात्रि 12 बजे से
बिना इनवाइट के सभी मार्केट में उपलब्ध होगा। ऐसा लगता है कि वो तारीख भारत के लिए नहीं थी। भारत में यह 7 दिसंबर को दोपहर 2 बजे उपलब्ध कराया गया। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध है।
आपको बता दें कि 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाला वनप्लस 2 स्मार्टफोन भारत में 24,999 रुपये में उपलब्ध है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न से खरीदा जा सकता है जिसके लिए अब तक इनवाइट की जरूरत पड़ती थी। वनप्लस 2 में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। यह 1.8 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 810 वी2.1 चिपसेट, एड्रेनो 430 जीपीयू और 4 जीबी रैम के साथ आता है। डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्स फ्रंट कैमरा है। इसमें 3300 एमएएच की बैटरी है।
इस हैंडसेट का 16 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम वाला वेरिएंट 22,999 रुपये में भविष्य में उपलब्ध कराया जाएगा।
ज्ञात हो कि पिछले कुछ महीनों में कंपनी ने इनवाइट सिस्टम को सुचारू ढंग से इस्तेमाल में लाया है। कंपनी की कोशिश उपभोक्ताओं की मांग को पूरा करने की रही है। इस साल भी हैंडसेट के लिए कई ओपन सेल आयोजित किए गए हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
ये भी पढ़े: