वनप्लस ने पिछले साल जुलाई महीने में
वनप्लस 2 स्मार्टफोन
लॉन्च किया था। इस वक्त पर हैंडसेट के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को ही 24,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया था। चीन की इस कंपनी ने लॉन्च के दौरान कहा था कि वह हैंडसेट के 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भारत में साल के अंतर तक 22,999 रुपये में उपलब्ध कराएगी। हालांकि, वह अपने इस वादे को निभा नहीं पाई। अच्छी बात यह है कि कंपनी ने आखिरकार हैंडसेट के 16 जीबी वेरिएंट मॉडल को भारत मे उपलब्ध करा दिया है। यह वेरिएंट एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर मिलेगा। 64 जीबी वेरिएंट की तरह इसे भी खरीदने के लिए इनवाइट की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
जहां तक स्पेसिफिकेशन का सवाल है तो 16 जीबी वाले वनप्लस 2 के सेपिसिफिकेशन 64 जीबी मॉडल वाले ही हैं। एक अंतर स्टोरेज का है और दूसरा रैम का। 16 जीबी वाला मॉडल 3 जीबी रैम के साथ आएगा।
वनप्लस 2 में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। यह 1.8 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 810 वी2.1 चिपसेट, एड्रेनो 430 जीपीयू और 4 जीबी रैम के साथ आता है। डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्स फ्रंट कैमरा है। इसमें 3300 एमएएच की बैटरी है। स्मार्टफोन का 16 इनबिल्ट स्टोरेज और 3 जीबी रैम वाला वेरिएंट साल के अंत तक 22,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा।
वनप्लस 2 में कंपनी ने अपने कस्टमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम ऑक्सीजन का इस्तेमाल किया है, जो एंड्रॉयड 5.1 पर बेस्ड है। स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी भी मौजूद है। वनप्लस 2 में 1.3 माइक्रोन सेंसर, लेज़र ऑटोफोकस और ओआईएस के साथ 13 मेगापिक्सल वाला रियर कैमरा है।