OnePlus 15 vs Samsung Galaxy S25: भारत में कौनसा फ्लैगशिप मारेगा बाजी?

OnePlus 15 प्रोसेसर के रूप में Snapdragon 8 Elite Gen 5 का यूज करता है, जो Qualcomm का फ्लैगशिप चिपसेट है। Samsung Galaxy S25 में Snapdragon 8 Elite (For Galaxy) चिपसेट है। 

OnePlus 15 vs Samsung Galaxy S25: भारत में कौनसा फ्लैगशिप मारेगा बाजी?

OnePlus 15 को गेमिंग पर फोकस करके डेवलप किया गया है

ख़ास बातें
  • OnePlus 15 में बड़ा डिस्प्ले और 7300mAh बैटरी, S25 कॉम्पैक्ट डिजाइन के सा
  • दोनों में Snapdragon 8 Elite, लेकिन OnePlus में लेटेस्ट चिपसेट वर्जन
  • कैमरों में OnePlus में तीन 50MP सेंसर, लेकिन S25 में 50+12+10MP का सेटअप
विज्ञापन

OnePlus 15 आज भारत और अन्य ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने वाला है। स्मार्टफोन को पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है। इस साल वनप्लस ने अपने स्मार्टफोन के साथ गेमिंग पर फोकस किया है। यह हाई रिफ्रेश रेट और हाई fps गेमिंग देने का दावा करता है। OnePlus 15 में Qualcomm का फ्लैगशिप चिपसेट है और कैमरा के मामले में भी ये कुछ प्रभावित करने वाले नंबर्स लेकर आता है। वहीं, इसमें विशाल बैटरी पैक फिट किया गया है। भारत में लॉन्च के बाद OnePlus 15 सीधे Samsung के Galaxy S25 के साथ टक्कर लेगा, जो लंबे समय से मार्केट में अपनी पकड़ बनाए हुए है।

Samsung फ्लैगशिप भी प्रभावित करने वाले स्पेसिफिकेशन्स लेकर आता है, खासतौर पर कैमरा सिस्टम के रूप में। ऐसे में हम यहां OnePlus 15 और Samsung Galaxy S25 के बीच सपेसिफिकेशन्स की तुलना कर रहे हैं, जो आपकी कुछ दुविधाओं को दूर करने के लिए पर्याप्त रहेगा।

OnePlus 15 vs Samsung Galaxy S25: Display

OnePlus 15 में एक 6.78-इंच LTPO-AMOLED पैनल है, जिसका रिजॉल्यूशन 1.5K (1272 x 2772 pixels) बताया गया है और रिफ्रेश रेट 165 Hz तक है। यह पैनल 1 निट तक रिस्पॉन्ड कर सकता है और बहुत उजले माहौल में 1,800 निट्स की ब्राइटनेस तक पहुंचता है। इसमें Dolby Vision, HDR10+ और HDR Vivid सपोर्ट भी शामिल है। स्क्रीन को Corning Gorilla Glass Victus 2 की प्रोटेक्शन दी गई है।

वहीं, Samsung Galaxy S25 मॉडल में 6.2-इंच Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है, जो 1080 x 2340 pixels रिजॉल्यूशन, 120 Hz रिफ्रेश रेट और 2,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। स्क्रीन को Corning Gorilla Glass Victus 2 की प्रोटेक्शन मिलती है।

OnePlus 15 vs Samsung Galaxy S25: Performance

OnePlus 15 प्रोसेसर के रूप में Snapdragon 8 Elite Gen 5 का यूज करता है, जो Qualcomm का फ्लैगशिप चिपसेट है। चीन में इसे 16GB तक RAM और 1TB तक UFS 4.1 स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। भारत और ग्लोबल मार्केट में भी इसे समान कॉन्फिगरेशन मिलने की संभावना है।

Samsung Galaxy S25 में Snapdragon 8 Elite (For Galaxy) चिपसेट है, इसमें 12GB और स्टोरेज 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज ऑप्शन उपलब्ध हैं। 

OnePlus 15 vs Samsung Galaxy S25: Cameras

OnePlus 15 में ट्रिपल 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेटअप है, यानी 50MP (f/1.8, 1/1.56 इंच, OIS) मेन सेंसर,  50MP (f/2.8, 1/2.76 इंच, 3.5x ऑप्टिकल जूम, OIS) पेरिस्कोप लेंस और 50MP (f/2.0, PDAF) अल्ट्रावाइड लेंस। वहीं, फ्रंट में 32MP (f/2.4, AF) शूटर शामिल है।

Samsung Galaxy S25 में भी रियर में तीन कैमरे हैं, जिनमें 50MP (f/1.8, 1/1.56 इंच, डुअल पिक्सल PDAF, OIS) मेन सेंसर, 10MP (f/2.4, 1/3.94 इंच, 3x ऑप्टिकल जूम, OIS) पेरिस्कोप लेंस और 12MP (f/2.2, 1/2.55 इंच) अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। वहीं, फ्रंट में 12MP (f/2.2, डुअल पिक्सल PDAF) शूटर है।

OnePlus 15 vs Samsung Galaxy S25: Battery

OnePlus 15 में 7,300mAh क्षमता का बड़ा बैटरी पैक मिलता है, जो 120W वायर्ड, 50W वायरलेस, 10W रिवर्स वायरलेस और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है।

वहीं, Galaxy S25 में बैटरी क्षमता लगभग 4,000mAh है, जो 25W वायर्ड, 15W वायरलेस और 4.5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

OnePlus 15 vs Samsung Galaxy S25: Other Features

OnePlus 15 का साइज 161.4 x 76.7 x 8.1mm है, जबकि Samsung Galaxy S25 का साइज 146.9 x 70.5 x 7.2mm है और इनके वजन क्रमश: 211 ग्राम और 162 ग्राम है। ड्यूरेबिलिटी-की बात करें तो OnePlus 15 को IP68/IP69K रेटिंग प्राप्त है, जबकि Samsung स्मार्टफोन को IP68 रेटिंग प्राप्त है। दोनों USB 3.2 के साथ आते हैं, लेकिन OnePlus फोन में इंफ्रारेड सेंसर भी मिलता है। वहीं, OnePlus फोन में Bluetooth 6.0 और Samsung फोन में 5.4 वर्जन शामिल है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo Reno 15 Pro में मिल सकता है 6.57 इंच डिस्प्ले, TDRA पर हुई लिस्टिंग
  2. Wobble Phone Launch: देसी कंपनी ला रही धांसू फीचर्स वाला 'मेड इन इंडिया' फोन! 19 नवंबर को है लॉन्च
  3. Google Doodle: गूगल का डूडल बन गया क्लासरूम! आज बता रहा जिंदगी का ब्लूप्रिंट, जानें कैसे
  4. Vivo X300 सीरीज में मिल सकती है Zeiss ट्यून्ड रियर कैमरा यूनिट
  5. Samsung Galaxy Z TriFold में होगी 5437mAh बैटरी, 200MP कैमरा और Snapdragon चिपसेट, लीक में हुआ खुलासा
  6. अब 16 साल से कम उम्र के बच्चे फेसबुक इंस्टाग्राम नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल, कंपनी खुद डिलीट करेगी अकाउंट
  7. रूस का पहला ह्यूमनॉइड स्टेज पर गिर पड़ा, लोग बोलें 'वोडका ज्यादा हो गई', सोशल मीडिया पर छाए Memes
  8. itel A90 Limited Edition में अब स्टोरेज की टेंशन खत्म! Rs 7,200 में लॉन्च हुआ 128GB वेरिएंट
  9. बड़े धोखे हैं इस 'राइड' में! 10 में से 8 यूजर्स ने कहा- टैक्सी बुकिंग ऐप करती हैं ठगी
  10. Dell Pro Plus Earbuds भारत में लॉन्च, एडेप्टिव ANC के साथ गजब फीचर्स से लैस, जानें कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »