OnePlus 15 में मिलेगा 165Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, होगी हाई-एंड गेमिंग!

OnePlus ने कहा है कि 165Hz अब उसके परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड डिवाइसेज का नया बेंचमार्क होगा। आने वाला फ्लैगशिप OnePlus 15 और परफॉर्मेंस-फोकस्ड OnePlus Ace 6 दोनों में 165Hz हाई-रिफ्रेश-रेट स्क्रीन होगी।

OnePlus 15 में मिलेगा 165Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, होगी हाई-एंड गेमिंग!

Photo Credit: OnePlus

कुछ हफ्तों में चीन में लॉन्च हो जाएगा OnePlus 15

ख़ास बातें
  • 165Hz अब OnePlus के परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड डिवाइसेज का नया बेंचमार्क होगा
  • आने वाले OnePlus स्मार्टफोन भी इसी स्टैंडर्ड को अपनाएंगे
  • नया फ्रेमवर्क फ्रेम रिफ्रेश इंटरवल को 8ms से घटाकर 6ms कर देता है
विज्ञापन

OnePlus ने चीन में आयोजित “OnePlus Gaming Conference 2025” में मोबाइल गेमिंग सेगमेंट में अपनी बड़ी दावेदारी पेश की। इस इवेंट में कंपनी ने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 के गेमिंग फीचर्स का खुलासा किया, जो Qualcomm के लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Gen 5 मोबाइल प्लेटफॉर्म पर काम करेगा। कंपनी ने दावा किया कि नया फोन और उसका 165Hz अल्ट्रा-हाई फ्रेम रेट गेमिंग इकोसिस्टम अब तक का सबसे स्मूद और रिस्पॉन्सिव मोबाइल गेमिंग एक्सपीरियंस देगा।

इवेंट से पहले OnePlus ने OnePlus 15 का डिस्प्ले इमेज शेयर किया था। फोन में 1.15mm पतले बेजल्स दिए जाएंगे, वो भी चारों तरफ बराबर, यानी कोई बड़ी "चिन" नजर नहीं आएगी। फ्लैट स्क्रीन, अल्ट्रा-नैरो क्वाड्रिलेटरल और बड़े R-एंगल्स इसके लुक और हैंडलिंग को और बेहतर बनाएंगे। OnePlus चाइना के हेड ने कहा कि यह डिजाइन न सिर्फ विजुअल इम्पैक्ट बल्कि यूजर की पकड़ को भी नई परिभाषा देगा।

OnePlus ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि 165Hz अब उसके परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड डिवाइसेज का नया बेंचमार्क होगा। आने वाला फ्लैगशिप OnePlus 15 और परफॉर्मेंस-फोकस्ड OnePlus Ace 6 दोनों में 165Hz हाई-रिफ्रेश-रेट स्क्रीन होगी।

कंपनी ने साफ कर दिया है कि आने वाले OnePlus स्मार्टफोन भी इसी स्टैंडर्ड को अपनाएंगे। हालांकि टैबलेट्स को लेकर कंपनी ने कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन मोबाइल लाइनअप में 165Hz को मेनस्ट्रीम बनाने का लक्ष्य तय कर लिया गया है।

OnePlus का कहना है कि नया फ्रेमवर्क फ्रेम रिफ्रेश इंटरवल को 8 मिलीसेकंड से घटाकर सिर्फ 6 मिलीसेकंड कर देता है। इसके अलावा, फुल-लिंक ऑपरेशन और पिक्चर डिले में 10 मिलीसेकंड की कटौती और पिक्चर घोस्टिंग में 27% तक की कमी दर्ज की गई है। इस सिस्टम के बीच तालमेल बैठाने का काम OnePlus का अपग्रेडेड “Fengchi Gaming Core” करता है, जो CPU, GPU और NPU के बीच डीप सिंक्रोनाइजेशन लेकर आता है।

कंपनी का दावा है कि पिछले जेनरेशन की तुलना में नया Fengchi Core 29.8% बेहतर शेड्यूलर एफिशिएंसी, 15.6% कम कोर लोड और पूरे सिस्टम की 11.7% कम पावर कंजप्शन हासिल करता है। टेस्टिंग के दौरान, हैवी टाइटल “Delta Operation” को अल्ट्रा-हाई क्वालिटी सेटिंग्स पर भी 165 FPS की स्मूद और स्टेबल परफॉर्मेंस के साथ चलाया गया। 

फिलहाल मार्केट में 120Hz डिस्प्ले मेनस्ट्रीम माना जाता है। लेकिन OnePlus का कहना है कि 165Hz अपग्रेड गेमिंग को और स्मूद बनाने में मदद करेगा। बता दें कि ASUS ROG Phone 6 जैसे डिवाइस तीन साल पहले ही 165Hz रिफ्रेश रेट वाला पैनल लेकर आ चुके हैं, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि OnePlus का फोकस इसे मेनस्ट्रीम और मास यूजर्स तक पहुंचाने पर है।

पहले ही कंफर्म किया जा चुका है कि OnePlus 15 में LTPO OLED पैनल मिलेगा, जिसका साइज 6.7-इंच होगा और यह 1.5K रिजॉल्यूशन सपोर्ट करेगा। हालिया लीक्स बताते हैं कि OnePlus 15 में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होगा। इसमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 50MP सेकेंडरी कैमरा और 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस (3x ऑप्टिकल जूम के साथ) शामिल हो सकते हैं। फोन को IP68 रेटिंग के साथ पेश किया जा सकता है, यानी यह डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट डिजाइन में आएगा।

फ्लैगशिप लेवल पर बैटरी बैकअप को ध्यान में रखते हुए OnePlus 15 में 7,000mAh बैटरी मिलने की उम्मीद है। चार्जिंग के लिए कंपनी 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे सकती है, जिससे फोन मिनटों में फुल चार्ज हो जाएगा। हालांकि, ये फिलहाल लीक्स है और आने वाले समय में इसकी पुष्टि भी हो सकती है।
 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. India vs Pakistan Asia Cup Final: केवल कुछ ही सीटें बाकी, यहां से ऑनलाइन करें टिकट बुक
  2. Amazon की सेल में 43 इंच के स्मार्ट TVs पर बड़ा डिस्काउंट
  3. OnePlus 15 में मिलेगा 165Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, होगी हाई-एंड गेमिंग!
  4. एमेजॉन की सेल में बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स, Smart TVs पर भारी डिस्काउंट
  5. Samsung फ्री दे रहा है 44 हजार वाली Galaxy Watch 8 , यूजर्स को पैदल चलने पर मिलेगा बड़ा गिफ्ट
  6. iPhone 17 vs OnePlus 13 vs Samsung Galaxy S25 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  7. Amazon Sale 2025 में Sony, Zebronics, Mivi जैसे ब्रांड के होम थियेटर्स पर 81% तक डिस्काउंट
  8. Amazon की सेल में HP, Dell और कई ब्रांड्स के कंप्यूटर मॉनिटर्स पर भारी डिस्काउंट
  9. BSNL का स्वदेशी 4G नेटवर्क कल से होगा शुरू, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, मिलेगा हाई-स्पीड इंटरनेट!
  10. स्लो स्पीड से मिलेगी राहत, हर जगह आएगा इंटरनेट, Flipkart Sale 2025 में 2000 रुपये से सस्ते 5 बेस्ट राउटर
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »