OnePlus अगले महीने चीन में OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 को पेश करेगा। OnePlus 15 को Ultra Performance मॉडल के रूप में उतारा जा सकता है।
फ्लैगशिप स्मार्टफोन मेकर OnePlus अपनी OnePlus 15 सीरीज और Ace 6 को अगले महीने चीन में पेश करने की तैयारी कर रही है। एक पॉपुलर टिप्स्टर ने खुलासा किया है कि दोनों मॉडल अक्टूबर में एकसाथ लॉन्च होंगे। खास बात यह है कि कंपनी इस बार अल्ट्रा परफॉर्मेंस अप्रोच अपना रही है, जहां पूरा फोकस परफॉर्मेंस, कूलिंग और टच रिस्पॉन्सिवनेस जैसे पहलुओं को मैक्सिमम लेवल तक पुश करने पर होगा। OnePlus 15 का ग्लोबल डेब्यू जनवरी 2026 में होने की उम्मीद है। यह पिछले जेनरेशन के लॉन्च पैटर्न से मेल खाता है।
डिजिटल चैट स्टेशन (यूजरनेम को चीनी भाषा से अनुवादित किया गया है) का वीबो पोस्ट अपकमिंग OnePlus 15 के स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा उठाता है। इस साल कंपनी का फोकस परफॉर्मेंस हो सकता है, क्योंकि इसे Snapdragon 8 Elite Gen 2 चिपसेट, 16GB RAM और Android 15 जैसे दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ लाने की उम्मीद है। फोन हाल ही में Geekbench पर लिस्ट हुआ था, जबकि इसके ग्लोबल वर्जन को TUV सर्टिफिकेशन भी मिल चुका है, जिसमें 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट का संकेत मिला है।
वहीं, Ace 6 को कंपनी मिड-रेंज सेगमेंट में उतारेगी, लेकिन इसमें ऐसे फीचर्स दिए जाएंगे जो Pro-लेवल फोन्स को टक्कर देंगे। टिप्सटर ने दावा किया है कि इस डिवाइस में 7000mAh से बड़ी बैटरी दी जा सकती है। हालांकि, सटीक कैपेसिटी अभी सामने नहीं आई है। Ace 6 को ग्लोबल मार्केट में OnePlus 15R के नाम से लॉन्च किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
जहां चीन में इसका लॉन्च अक्टूबर में होगा, वहीं OnePlus 15 का ग्लोबल डेब्यू जनवरी 2026 में होने की उम्मीद है। यह पिछले जेनरेशन के लॉन्च पैटर्न से मेल खाता है।
बता दें कि OnePlus सिर्फ OnePlus 15 और Ace 6 पर ही काम नहीं कर रही, बल्कि रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपनी पहली Turbo सीरीज भी लाने की तैयारी में है। यह किफायती परफॉर्मेंस-फोकस्ड सीरीज होगी, जिसे साल के अंत तक पेश किया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Realme Narzo 90x 5G vs Lava Play Max vs Samsung Galaxy M17 5G: जानें 15K में कौन सा फोन है बेस्ट
OnePlus 15R, Pad Go 2 आज भारत में हो रहे लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस, ऐसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग
जॉब अलर्ट! Rs 1.7 करोड़ सैलरी पैकेज वाली 1000 जॉब्स के लिए यहां निकली भर्ती
Huawei Mate 80 सीरीज की जोरदार डिमांड, सात लाख यूनिट्स से ज्यादा की बिक्री