• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • OnePlus 15 की कीमत ने सबको चौंकाया! लॉन्च से कुछ घंटों पहले ही लीक हुआ प्राइस टैग

OnePlus 15 की कीमत ने सबको चौंकाया! लॉन्च से कुछ घंटों पहले ही लीक हुआ प्राइस टैग

OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 का लॉन्च इवेंट आज चीन में शाम 7 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे) शुरू होगा।

OnePlus 15 की कीमत ने सबको चौंकाया! लॉन्च से कुछ घंटों पहले ही लीक हुआ प्राइस टैग

Photo Credit: OnePlus

बिल्कुल नए Sand Dune शेड में पेश किया जा सकता है OnePlus 15

ख़ास बातें
  • OnePlus 15 की शुरुआती कीमत CNY 4,299 (लगभग 53,100 रुपये) हो सकती है
  • Ace 6 की शुरुआती कीमत CNY 3,099 (लगभग 38,300 रुपये) बताई गई है
  • लॉन्च इवेंट आज शाम 7 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे) शुरू होगा
विज्ञापन

OnePlus आज, 27 अक्टूबर चीन में अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 के साथ OnePlus Ace 6 को लॉन्च करने जा रहा है, लेकिन ऑफिशियल इवेंट से कुछ घंटे पहले ही दोनों फोन्स की कीमतें लीक हो गई हैं। स्मार्टफोन कुछ ही घंटों में लॉन्च होने वाले हैं। हालिया दिनों में इनके स्पेसिफिकेशन्स भी लीक हुए थें, जिनसे पता चला था कि इस बार OnePlus ने गेमिंग-सेंट्रिक फीचर्स पर खास फोकस किया है। फोन हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और एडवांस कूलिंग सिस्टम से लैस होंगे।

वीबो पर एक टिप्सटर ने OnePlus रिटेल स्टोर पर मौजूद OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 के डिस्क्रिप्शन प्लेट की तस्वीर लीक की है, जिसमें कीमत और कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी शामिल हैं। इससे पता चलता है कि OnePlus 15 की शुरुआती कीमत CNY 4,299 (लगभग 53,100 रुपये) होगी, जो इसके 16GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं, 16GB + 512GB मॉडल की कीमत CNY 4,899 (लगभग 60,600 रुपये) हो सकती है। इसके अलावा, कंपनी एक टॉप-एंड वेरिएंट भी पेश करेगी, जिसमें 16GB RAM और 1TB स्टोरेज होगा, जिसकी कीमत CNY 5,399 (करीब 66,700 रुपये) बताई गई है।

वहीं, दूसरी ओर OnePlus Ace 6 की कीमत CNY 3,099 (लगभग 38,300 रुपये) से शुरू होगी, जो 12GB RAM + 512GB वेरिएंट के लिए है। वहीं, इसका 16GB + 512GB मॉडल CNY 3,399 (करीब 42,000 रुपये) में पेश किया जा सकता है। यह भी बताया जा रहा है कि दोनों डिवाइस 12GB RAM + 256GB बेस वेरिएंट में भी आएंगे, लेकिन उसकी कीमत फिलहाल सामने नहीं आई है।

दिलचस्प बात यह है कि ये कीमतें पहले सामने आए लीक्स की तुलना में काफी कम हैं। कुछ पुराने लीक के मुताबिक, OnePlus 15 के 16GB + 512GB मॉडल की ग्लोबल कीमत GBP 949 (लगभग 1,11,000 रुपये) बताई गई थी। वहीं, भारतीय मार्केट में इसके बेस वेरिएंट की कीमत 70,000-75,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद जताई गई थी।

OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 का लॉन्च इवेंट आज चीन में शाम 7 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे) शुरू होगा। इवेंट के दौरान कंपनी दोनों डिवाइस की ऑफिशियल कीमत और फीचर्स की घोषणा करेगी, जिससे लीक की सच्चाई भी साफ हो जाएगी।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत में AirPods की मैन्युफैक्चरिंग दोगुनी कर सकती है Apple!
  2. Realme C85 Pro में मिलेगी 7000mAh बैटरी, जबरदस्त मजबूती! लॉन्च से पहले कीमत का भी खुलासा
  3. OnePlus 15 की कीमत ने सबको चौंकाया! लॉन्च से कुछ घंटों पहले ही लीक हुआ प्राइस टैग
  4. OpenAI के सीईओ की इंसान का दिमाग पढ़ने की तैयारी, एलन मस्क को मिलेगी सीधी टक्कर
  5. बिना SIM के iPhone पर चलेगा इंटरनेट? Apple और Elon Musk कर रहे हैं कुछ बड़ा प्लान!
  6. Lava Shark 2 vs Moto G06 Power vs Samsung Galaxy M07: 10 हजार में कौन सा फोन है बेस्ट
  7. OnePlus 15 आज हो रहा चीन में लॉन्च, कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशंस तक, कब और कहा देखें लाइव इवेंट
  8. Motorola का 6.7 इंच डिस्प्ले, 6720mAh बैटरी वाला 5G फोन हुआ Flipkart पर बंपर सस्ता, देखें डील
  9. TVS Motor जल्द पेश करेगी इलेक्ट्रिक मैक्सी-स्कूटर M1-S, 150 किलोमीटर हो सकती है रेंज 
  10. Rs 30 हजार के अंदर आने वाले ये हैं बेस्ट कैमरा फोन
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »