OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 का लॉन्च इवेंट आज चीन में शाम 7 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे) शुरू होगा।
Photo Credit: OnePlus
बिल्कुल नए Sand Dune शेड में पेश किया जा सकता है OnePlus 15
OnePlus आज, 27 अक्टूबर चीन में अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 के साथ OnePlus Ace 6 को लॉन्च करने जा रहा है, लेकिन ऑफिशियल इवेंट से कुछ घंटे पहले ही दोनों फोन्स की कीमतें लीक हो गई हैं। स्मार्टफोन कुछ ही घंटों में लॉन्च होने वाले हैं। हालिया दिनों में इनके स्पेसिफिकेशन्स भी लीक हुए थें, जिनसे पता चला था कि इस बार OnePlus ने गेमिंग-सेंट्रिक फीचर्स पर खास फोकस किया है। फोन हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और एडवांस कूलिंग सिस्टम से लैस होंगे।
वीबो पर एक टिप्सटर ने OnePlus रिटेल स्टोर पर मौजूद OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 के डिस्क्रिप्शन प्लेट की तस्वीर लीक की है, जिसमें कीमत और कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी शामिल हैं। इससे पता चलता है कि OnePlus 15 की शुरुआती कीमत CNY 4,299 (लगभग 53,100 रुपये) होगी, जो इसके 16GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं, 16GB + 512GB मॉडल की कीमत CNY 4,899 (लगभग 60,600 रुपये) हो सकती है। इसके अलावा, कंपनी एक टॉप-एंड वेरिएंट भी पेश करेगी, जिसमें 16GB RAM और 1TB स्टोरेज होगा, जिसकी कीमत CNY 5,399 (करीब 66,700 रुपये) बताई गई है।
वहीं, दूसरी ओर OnePlus Ace 6 की कीमत CNY 3,099 (लगभग 38,300 रुपये) से शुरू होगी, जो 12GB RAM + 512GB वेरिएंट के लिए है। वहीं, इसका 16GB + 512GB मॉडल CNY 3,399 (करीब 42,000 रुपये) में पेश किया जा सकता है। यह भी बताया जा रहा है कि दोनों डिवाइस 12GB RAM + 256GB बेस वेरिएंट में भी आएंगे, लेकिन उसकी कीमत फिलहाल सामने नहीं आई है।
दिलचस्प बात यह है कि ये कीमतें पहले सामने आए लीक्स की तुलना में काफी कम हैं। कुछ पुराने लीक के मुताबिक, OnePlus 15 के 16GB + 512GB मॉडल की ग्लोबल कीमत GBP 949 (लगभग 1,11,000 रुपये) बताई गई थी। वहीं, भारतीय मार्केट में इसके बेस वेरिएंट की कीमत 70,000-75,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद जताई गई थी।
OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 का लॉन्च इवेंट आज चीन में शाम 7 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे) शुरू होगा। इवेंट के दौरान कंपनी दोनों डिवाइस की ऑफिशियल कीमत और फीचर्स की घोषणा करेगी, जिससे लीक की सच्चाई भी साफ हो जाएगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Realme C85 Pro में मिलेगी 7000mAh बैटरी, जबरदस्त मजबूती! लॉन्च से पहले कीमत का भी खुलासा
OpenAI के सीईओ की इंसान का दिमाग पढ़ने की तैयारी, एलन मस्क को मिलेगी सीधी टक्कर