Amazon Prime Day Sale: 40 हजार रुपये के अंदर OnePlus 12R क्यों है परफेक्ट स्मार्टफोन? 

Amazon Prime Day Sale: 40 हजार रुपये के अंदर OnePlus 12R क्यों है परफेक्ट स्मार्टफोन? 
विज्ञापन
Amazon पर साल 2024 की सबसे बड़ी सेल में से एक Prime Day शुरू होने वाली है। सेल शुरू होने से पहले ही स्मार्टफोन खरीदने के इच्छुक ग्राहकों ने अच्छे स्मार्टफोन को विशलिस्ट करना शुरू कर दिया है। प्राइम डे सेल के दौरान ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और स्मार्टफोन ब्रांड्स मिलकर कई बेहतरीन डील्स और ऑफर्स की पेशकश करते हैं। हालांकि सेल के दौरान मार्केट में मौजूदा तमाम ब्रांड्स में से किसी एक परफेक्ट स्मार्टफोन को चुनना अपने बजट में सबसे बड़ा चुनौतीपूर्ण काम होता है। इसमें भी यदि आपका बजट 40,000 रुपये से कम है, तो यहां प्रतियोगिता और भी अधिक गर्मा जाती है।लेकिन चिंता न करें, क्योंकि Amazon Prime Day सेल 2024 उन लोगों के लिए एक बेहतरीन मौका लेकर आने वाली है, जो 40 हजार रुपये से कम में एक बेस्ट स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं।

हमने 40,000 रुपये से कम कीमत में ऑल-राउंडर स्मार्टफोन को चुना है। यह स्मार्टफोन OnePlus 12R है। OnePlus 12R आपको आधी कीमत में फ्लैगशिप एक्सपीरिएंस देने का दमखम रखता है। इसकी कई वजहों में से एक इसका किफायती होने के साथ इसमें बेहतरीन परफॉर्मेंस, आकर्षित डिजाइन और मजबूत बिल्ड क्वॉलिटी का होना शामिल है। यदि आप सोच रहे हैं कि इसमें सेगमेंट के अन्य स्मार्टफोन की तुलना में क्या अलग और बेहतर है? तो हम आपको इसकी सभी खासियतों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं, जिससे आप पता लगा सकते हैं कि OnePlus 12R अपकमिंग Amazon Prime Day सेल में आपकी लिस्ट में सबसे ऊपर क्यों होना चाहिए:
 

एंटरटेनमेंट के लिए बेस्ट डिस्प्ले

बड़ी स्क्रीन पर क्रिस्प विजुअल: OnePlus 12R में 6.78-इंच का बड़ा AMOLED ProXDR डिस्प्ले मिलता है। यह वास्तव में आपको सिनेम जैसा फील दे सकता है, जो आपके पसंदीदा शो, फिल्में देखने या गेम खेलने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। AMOLED टेक्नोलॉजी पारंपरिक LCD स्क्रीन की तुलना में डीप ब्लैक और विविड कलर के साथ बेहतर कंट्रास्ट प्रदान करती है।

स्मूथ स्क्रॉलिंग और मोशन: सुपर स्मूथ 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ, LTPO4 डिस्प्ले पैनल पर इमेज को प्रति सेकंड 120 बार रिफ्रेश करता है - जो कि अधिकांश स्टैंडर्ड स्मार्टफोन डिस्प्ले (60Hz) से दोगुना फास्ट है। यह मक्खन जैसी स्मूथ स्क्रॉलिंग, फ्लूइड एनिमेशन और खासतौर पर फास्ट-पेस मोबाइल गेम्स में अधिक रिस्पॉन्सिव गेमिंग एक्सपीरिएंस देने का काम करता है।

डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का भंडार: डिस्प्ले फीचर्स की लंबी रेंज यहीं तक सीमित नहीं है। OnePlus 12R में HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट मिलता है, जो ज्यादातर OTT प्लेटफॉर्म पर आपको कंटेंट को HDR में स्ट्रीम करने की सुविधा देते हैं और साथ ही विजुअल एक्पीरिएंस को थिएटर के समान बना देते हैं।
 

भारी टास्क से हाई-ग्राफिक्स गेम्स तक, सब संभाल लेगा

Snapdragon की पावर: OnePlus 12R Qualcomm के Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है, जो मार्केट में उपलब्ध कुछ शक्तिशाली मोबाइल चिपसेट में से एक है। यह हाई पावर डिमांड करने वाले एप्लिकेशन को बेहद आसानी से संभाल सकता है। इसकी बदौलत स्मार्टफोन स्मूथ मल्टी-टास्किंग करता है। 

रैम की चिंता नहीं: ऐप मैनेजमेंट और मल्टीटास्किंग के लिए OnePlus 12R में 16GB तक रैम मिलती है। चाहे आप कई ऐप्स के बीच स्विच कर रहे हों, फोटो एडिट कर रहे हों, या मेमोरी-इंटेंसिव गेम खेल रहे हों, इस दौरान 16GB तक LPDDR5X रैम वाला OnePlus 12R सुचारू परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है। LPDDR5X रैम पिछली पीढ़ियों की तुलना में तेज डेटा ट्रांसफर स्पीड देती है।
 

लाइट कैसी भी हो, आपको मिलेगी बेहतरीन तस्वीरें

ट्रिपल-कैमरा सिस्टम: OnePlus 12R में पीछे की तरफ एक वर्सटाइल ट्रिपल-कैमरा सिस्टम है। ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) से लैस 50-मेगापिक्सल का मेन सेंसर शार्प और डिटेल्ड तस्वीरें खींचता है, जबकि 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस आपको वाइड लैंडस्केप और ग्रुप शॉट्स कैप्चर करने में मदद करता है। 2-मेगापिक्सल मैक्रो लेंस आपको क्लोज-अप शॉट्स में अच्छे डिटेल्स कैप्चर करने के लिए अपने ऑब्जेक्ट के बेहद करीब जाने की अनुमति देता है।

अंधेरे में काम आएगा नाइटस्केप मोड: OnePlus का नाइटस्केप मोड कम रोशनी की स्थिति में भी क्लीयर और ब्राइट तस्वीरें खींचने के लिए इंटेलिजेंट सॉफ्टवेयर प्रोसेसिंग का यूज करता है। यह आपको धुंधली या दानेदार तस्वीरों की चिंता किए बिना प्रभावित करने वाले शॉट्स कैप्चर करके दे सकता है।
 

बार-बार फोन चार्ज करने का झंझट खत्म

बड़ी बैटरी से बैकअप की चिंता नहीं: OnePlus 12R में एक बड़ी 5,500mAh बैटरी मिलती है, जो आपको एक बार चार्ज करने पर पूरे दिन उपयोग करने के लिए पर्याप्त बैटरी दे सकती है, जिससे आपको इसे बार-बार चार्ज करने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।

चंद मिनटों में घंटों का बैकअप: यदि आपके OnePlus 12R की बैटरी खत्म हो रही हो, तो यहां आपकी चिंता 100W Warp Charge खत्म करेगा। यह टेक्नोलॉजी केवल 26 मिनट में बैटरी को 0 से 100% तक ले जा सकती है। यह उस समय के लिए बिल्कुल सही है, जब आपके पास समय कम हो और आपको अपना फोन ज्यादा से ज्यादा चार्ज करना हो।
 

क्लीन सॉफ्टवेयर एक्सपीरिएंस

फीचर्स का भंडार है OxygenOS: OnePlus की OxygenOS कस्टम स्किन अपने क्लीन और यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस के लिए जानी जाती है। ब्लोटवेयर से मुक्त, यह एक क्लटर-फ्री एक्सपीरिएंस देती है। इसमें आपको अपने फोन को अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज करने की सुविधा मिलती है। OxygenOS आपके यूजर एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए बिल्ट-इन गेमिंग मोड, ऐप लॉक और जेस्चर कंट्रोल सहित कई काम के फीचर्स से लैस आता है।
 

डिजाइन के मामले में प्रतिस्पर्धी दिखते हैं फीके

स्लीक, लेकिन मजबूत बिल्ड: OnePlus 12R में ग्लास बैक और मेटल फ्रेम के साथ एक प्रीमियम डिजाइन है। यह स्लीक होने के साथ मजबूत बिल्ड क्वॉलिटी के साथ आता है। इस कॉम्बिनेशन के साथ यह न केवल हाथ में शानदार लगेगा, बल्कि आपको फ्लैगशिप स्मार्टफोन का अहसास भी दिलाएगा। इसमें मिलने वाले कूल ब्लू और आइरन ग्रे, दोनों कलर ऑप्शन हेड टर्नर हैं। 
 

OnePlus 12R Sunset Dune वेरिएंट

Amazon Prime Day Sale के दौरान नया लॉन्च हुआ OnePlus 12R Sunset Dune वेरिएंट भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस कलर ऑप्शन को केवल एक स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। OnePlus 12R Sunset Dune 8GB रैम और 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में आता है, जिसकी कीमत 42,999 रुपये रखी गई है। यह Amazon पर 20 जुलाई से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। अमेजन और वनप्लस प्राइम डे सेल के दैरान इस वेरिएंट पर कुछ आकर्षक ऑफर्स भी पेश कर रहे हैं, जिनकी जानकारी नीचे दी गई है।
  • ICICI Bank और OneCard क्रेडिट कार्ड के जरिए फुल स्वाइप या EMI ट्रांजेक्शन पर 3,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा।
  • OnePlus 12R Sunset Dune वेरिएंट खरीदने वाले ग्राहकों को OnePlus Buds 3 TWS ईयरफोन्स बिल्कुल मुफ्त मिलेंगे।
  • चुनिंदा लीडिंग बैंक स्मार्टफोन को 9 महीनों तक की No-Cost EMI पर खरीदने की सुविधा दे रहे हैं।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Excellent display
  • Flagship-level performance
  • Superfast 100W charging
  • Good main rear camera
  • कमियां
  • Overall average camera setup
  • No eSIM
डिस्प्ले6.78 इंच
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 8 जेन 2
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम8 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता5500 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 14
रिज़ॉल्यूशन2780x1264 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO 14 Pro पर चल रहा काम, Samsung OLED डिस्प्ले के साथ देगा दस्तक!
  2. IND vs ENG T20I Live: भारत-इंग्लैंड के बीच आज पहले T20I मैच में होगा घमासान! यहां देखें फ्री!
  3. TCL K7G Plus स्मार्ट डोर लॉक लॉन्च, 3D फेशियल रिकग्निशन के साथ 5-6 महीने चलेगी बैटरी
  4. Nothing Phone (3) का दिखा टीजर, स्पेशल एडिशन के साथ होगा लॉन्च!
  5. iPhone 17 सीरीज में बदल जाएगा फोन का डिजाइन! तस्वीरें लीक
  6. MicroStrategy ने बढ़ाई बिटकॉइन की होल्डिंग, 1 अरब डॉलर से ज्यादा का किया इनवेस्टमेंट 
  7. महाकुंभ में परिवहन के लिए इस्तेमाल होंगे ओला इलेक्ट्रिक के 1,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स
  8. बेहद पतला होने के बाद भी Oppo Find N5 फोल्डेबल फोन में मिलेगा वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, कंपनी ने शेयर किया वीडियो
  9. Infinix Smart 9 HD भारत में 28 जनवरी को होगा लॉन्च! डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स भी हुए लीक
  10. अपकमिंग OnePlus स्मार्टफोन्स में मिलेगा बिल्कुल नया डिजाइन, मटेरियल और बनाने का तरीका भी बदला जाएगा!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »