OnePlus 12 खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस वक्त ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर भारी डिस्काउंट पाने का मौका है। जी हां हाल ही में चीनी बाजार में फ्लैगशिप OnePlus 13 सीरीज लॉन्च की गई है, जिसके बाद OnePlus 12 की कीमत में काफी गिरावट आई है। ऐसे में भारत में मौजूदा वनप्लस फ्लैगशिप को खरीदने पर काफी बचत हो सकती है। आइए OnePlus 12 पर मिलने वाली डील्स और डिस्काउंट के बारे में विस्तार से जानते हैं।
OnePlus 12 Price & Discount
कीमत की बात की जाए तो अमेजन पर OnePlus 12 का 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट
61,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर में HDFC Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर फ्लैट 5,000 रुपये डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 56,999 रुपये हो जाएगी।
OnePlus 12 Specifications
OnePlus 12 में 6.82 इंच की क्वाड एचडी प्लस LTPO 4.0 AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1440x3168 पिक्सल, 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस और रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह फोन Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन से लैस है। स्टोरेज की बात करें तो इस फोन में 12 जीबी रैम और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। बैटरी बैकअप के मामले में 5400 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह फोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड OxygenOS 14 पर काम करता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो OnePlus 12 के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 64 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 48 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5जी, 4जी LTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एनएफसी शामिल है। यह फोन IP65 रेटिंग से लैस है, जिससे धूल और पानी से सुरक्षा सुनिश्चित होती है। इस फोन की लंबाई 164.3 मिमी, चौड़ाई 75.8 मिमी, मोटाई 9.15 मिमी और वजन 220 ग्राम है।