चाइनीज स्मार्टफोन मेकर OnePlus जल्द ही भारत में OnePlus 11 5G Genshin Impact Limited Edition लॉन्च कर सकती है। यह कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 11 का स्पेशल वेरिएंट हो सकता है। इससे पहले कंपनी ने OnePlus Ace 2 और OnePlus Ace Pro के जेनशिन इम्पैक्ट लिमिटेड एडिशन को चीन में लॉन्च किया था। इस स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन का रियर पैनल रेड कलर का है। इसमें गेम की थीम की नकल करने के लिए कुछ सॉफ्टवेयर ट्रिक्स भी दी गई हैं।
हालांकि,
कंपनी ने OnePlus 11 के स्पेशल एडिशन के लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। टिप्सटर Max Jambor का दावा है कि इस
स्मार्टफोन को जून में भारत और चीन में लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने देश में OnePlus 11 Marble Odyssey कलर वाला वेरिएंट लॉन्च किया था। अगर OnePlus 11 5G जेनशिन इम्पैक्ट लिमिटेड एडिशन चीन में लॉन्च किए गए जेनशिन इम्पैक्ट लिमिटेड एडिशन के समान होता है तो इसमें वीगन लेदर या ग्लास का बना रेड कलर का रियर पैनल हो सकता है। यह लोकप्रिय एक्शन गेम्स से प्रेरित थीम्स, वॉलपेपर्स और साउंड इफेक्ट्स के साथ आ सकता है। हालांकि, इसके स्पेसिफिकेशंस OnePlus 11 के समान ही होंगे।
OnePlus 11 के स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का क्वाड HD+ AMOLED डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1,440 x 3,216 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120 Hz, टच सैंपलिंग रेट 1,000 Hz और पिक्सल डेंसिटी 525ppi है। इस स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें ऑक्टा कोर Snapdragon 8 Gen 2 SoC मिलता है। इसमें 16 GB का RAM और 256GB स्टोरेज मिलती है। यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड OxygenOS 13 पर काम करता है।
OnePlus 11 5G में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 32 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा है। इसकी 5,000 mAh की बैटरी 100 W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसे फुल चार्ज होने में 25 मिनट लगते हैं। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में UFS 4.0 स्टोरेज, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 5G, 4G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, ए-जीपीएस और एनएफसी दिया गया है। इस स्मार्टफोन की लंबाई 163.1 mm, चौड़ाई 74.1 mm और मोटाई 8.53 mm और भार लगभग 205 ग्राम का है।