नोकिया 8 को अगस्त महीने में लॉन्च कर दिया जाएगा। अब तक इस हैंडसेट के बारे में लगभग सारी जानकारी सार्वजनिक हो चुकी हैं, लेकिन हर दिन इस हैंडसेट से जुड़ी कोई ना कोई खबर आ ही जाती है। अब ताज़ा जानकारी गीकबेंच लिस्टिंग से सामने आई है। इससे पता चला है कि नोकिया 8 उन शुरुआती हैंडसेट में से है जो एंड्रॉयड 8.0 के साथ आएगा। संभवतः यही वजह के कंपनी ने नाम में '8' का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा सस्ते स्मार्टफोन नोकिया 2 के बारे में एक बार फिर जानकारी सामने आई है। इस बार स्मार्टफोन के फ्रंट और बैकपैनल की झलक मिली है।
Nokia 8 को ‘Unknown Heart’ कोडनेम से गीकबेंच की साइट पर
लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग से पता चला है कि नोकिया 8 स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम से लैस होगा। मज़ेदार बात यह है कि यह एंड्रॉयड 8.0 पर चलता है। इस स्पेसिफिकेशन के साथ बेंचमार्क साइट पर लिस्ट होने वाला यह पहला फोन है। संभव है कि यह टेस्ट वर्ज़न हो, लेकिन नोकिया के प्रशंसकों के लिए नोकिया 8 में एंड्रॉयड 8.0.0 होना बहुत बड़ी खबर है। हो सकता है कि फोन को एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा के साथ लॉन्च किया जाए और एचएमडी ग्लोबल फोन को सबसे पहले एंड्रॉयड 8.0 का अपडेट दिए जाने का वादा करे। पिछले साल एलजी वी20 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 7.0 नूगा के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन था। संभवतः इस साल एचएमडी ग्लोबल बाजी मार जाए।
पिछले साल अपडेट सबसे पहले नेक्सस हैंडसेट के लिए जारी किए गए थे। लेकिन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 7.0 नूगा के साथ एलजी वी20 को लॉन्च किया गया था। कुछ ऐसा ही इस साल भी हो सकता है। ऐसा लगता है कि इन दिनों गूगल नोकिया पर ज़्यादा ही मेहरबान है, क्योंकि नोकिया 6 को जुलाई का सिक्योरिटी पैच पिक्सल हैंडसेट से भी पहले मिला था। एचएमडी ग्लोबल ने बार-बार कहा है कि सॉफ्टवेयर उसके लिए बेहद ही अहम है। ऐसे में एंड्रॉयड 8.0.0 सॉफ्टवेयर दावों को सही साबित करेगा।
दूसरी तरफ, एंट्री लेवल नोकिया 2, जिसे नोकिया 8 के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, की तस्वीर सोशल साइट
बायदू पर सार्वजनिक की गई है। तस्वीर में हैंडसेट का अगला और पिछला हिस्सा नज़र आ रहा है। कैमरा कैपसूल पिछले हिस्से पर मध्य में है। वहीं, स्पीकर ग्रिल पिछले हिस्से पर नीचे की तरफ हैं। फ्रंट पैनल पर कोई होम बटन नहीं है। इसका मतलब है कि स्मार्टफोन में कोई फिंगरप्रिंट स्कैनिंग क्षमता नहीं होगी। इसमें स्क्रीन नेविगेशन बटन होने की उम्मीद है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नोकिया 2 में 4.5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 212 प्रोसेसर, 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और एंड्रॉयड 7.1 नूगा होने की उम्मीद है। Nokia 8 और Nokia 2 को लंदन में एक इवेंट में 16 अगस्त को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।