Nokia ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global 5 दिसंबर को आयोजित इवेंट के दौरान Nokia 8.1 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। आधिकारिक लॉन्च से कुछ दिन पहले नोकिया 8.1 का प्रमोशनल पोस्टर लीक हो गया है। Nokia 8.1 हैंडसेट को Nokia X7 का ग्लोबल वेरिएंट माना जा रहा है। पोस्टर से एचएमडी ग्लोबल के आगामी स्मार्टफोन Nokia 8.1 के डिजाइन का पता चलता है।
लॉन्च से ठीक कुछ दिनों पहले
NokiaPowerUser की एक रिपोर्ट से नोकिया 8.1 का मार्केटिंग पोस्टर लीक हुआ है।
Nokia 8.1 में दिख रहा नॉच डिजाइन ठीक
Nokia X7 में मौजूद नॉच की तरह है। नोकिया 8.1 के फ्रंट पैनल के निचले हिस्से पर नोकिया लिखा नजर आ रहा है। वहीं फोन के बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए दो रियर कैमरे और सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर रहेगा।
Photo Credit: NokiaPowerUser
इसके अलावा पता चला है कि सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर, एंड्रॉयड 9.0 पाई, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट, 6.18 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले और दो रियर कैमरे फोन का हिस्सा हैं।
Nokia 8.1 स्मार्टफोन एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा होगा और यह एंड्रॉयड पाई पर चलेगा। याद करा दें कि 5 दिसंबर को दुबई में आयोजित इवेंट के दौरान नोकिया 8.1 को लॉन्च किया जा सकता है। भारत में इवेंट 6 दिसंबर को आयोजित होगा, उम्मीद है कि नोकिया ब्रांड का यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में भी उतारा जा सकता है।
उम्मीद है कि 5 दिसंबर को आयोजित इवेंट के दौरान Nokia 8.1 के अलावा
Nokia 9 से भी पर्दा उठ सकता है। बता दें कि नोकिया 9 में बिना नॉच वाला 6.01 इंच का डिस्प्ले, पेंटा-लेंस रियर कैमरा सेटअप, क्वालकॉम स्नैपड्र्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हो सकता है। फोन में 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की इनबिल्ट स्टोरेज विकल्प मिल सकते हैं।