Nokia 7.2 को इस महीने की शुरुआत में आईएफए 2019 ट्रेड शो में Nokia 6.2 के साथ लॉन्च किया गया था। ऐसा लगता है कि इस मिड-रेंज स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में एचएमडी ग्लोबल द्वारा लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने इस संबंध में टीज़र ज़ारी कर दिए हैं। नोकिया 7.2 कंपनी के पोर्टफोलियो का एक और एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है। अहम खासियतों की बात करें तो यह स्मार्टफोन 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, एंड्रॉयड 9 पाई और 3,500 एमएएच बैटरी से लैस है।
ट्विटर पर
पोस्ट किए गए टीज़र में
नोकिया मोबाइल इंडिया ने नाइट मोड फीचर से लैस नया स्मार्टफोन लाने की बात की है। वीडियो में फोन के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन वीडियो के कुछ आखिरी सेकेंड में सर्कुलर कैमरा डिज़ाइन, ज़ाइस ब्रांडिंग को दिखाया गया है। यह
नोकिया 7.2 की ओर इशारा देता है।
Nokia 7.2 price, specifications
आईएफए ट्रेड शो 2019 में बताया गया था कि नोकिया 7.2 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 349 यूरो (लगभग 28,000 रुपये) है। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 299 यूरो (लगभग 24,000 रुपये) है। भारत में दाम इस के आसपास होने की उम्मीद है।
डुअल-सिम नोकिया 7.2 एंड्रॉयड 9 पाई से लैस है। इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, एचडीआर10 सपोर्ट के साथ। स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम दिए गए हैं। बैटरी 3,500 एमएएच की है।
एचएमडी ग्लोबल ने इस फोन में भी तीन रियर कैमरे दिए हैं। नोकिया 7.2 में एफ/ 1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर है। हैंडसेट में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
Nokia 7.2 की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी तक है। इसमें 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और 4जी एलटीई शामिल हैं। फोन का डाइमेंशन 159.88x75.11x8.25 मिलीमीटर है और वज़न 180 ग्राम।