HMD ने लोकप्रिय Nokia 3210 की 25वीं रिलीज वर्षगांठ पर इसे फिर से लॉन्च करने की घोषणा की है। एक समय का लोकप्रिय मोबाइल फोन भारतीय बाजारों में वापस आ गया है। यह फोन तीन बोल्ड और पुराने कलर्स स्कूबा ब्लू, ग्रंज ब्लैक और Y2K गोल्ड में उपलब्ध है। Nokia 3210 के अलावा ब्रांड ने Nokia 235 4G और Nokia 220 4G भी लॉन्च किए हैं। यहां हम आपको Nokia के नए फीचर फोन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Nokia 3210, Nokia 235 4G, Nokia 220 4G Price
कीमत की बात की जाए तो Nokia 3210 की कीमत
3999 रुपये है। Nokia 235 4G की कीमत 3749 रुपये है और Nokia 220 4G की कीमत 3249 रुपये है। ये तीनों डिवाइसेज बिक्री के लिए HMD.com के साथ-साथ ई-कॉमर्स साइट Amazon और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हैं।
Nokia 3210 Specifications
दुनिया में आज के समय डिजिटल युग चल रहा है और ऐसे में जो लोग सोशल मीडिया, इंटरनेट और ऐप्स से दूर रहना चाहते हैं उनके लिए
Nokia 3210 एक बेहतर समाधान के तौर पर आया है। Nokia 3210 मॉडर्न फीचर्स के साथ पुरानी यादों को जोड़ता है। इसका रेट्रो 1999 इंस्पार्यड डिजाइन एक यूनिक यूजर अनुभव प्रदान करता है, जबकि एक पावरफुल 1450mAh की बैटरी 9.5 घंटे तक का टॉकटाइम प्रदान करती है। फोन में क्लासिक स्नेक गेम भी शामिल किया गया है। इस मोबाइल में 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा और फ्लैश टॉर्च शामिल है।
Nokia 3210 यूट्यूब और यूट्यूब म्यूजिक की सुविधा देता है। इसके अलावा इसमें 8 ऐप्स जैसे कि वेदर, न्यूज, सोकोबैन, क्रिकेट स्कोर, 2048 गेम और टेट्रिस भी मौजूद हैं। जिन लोगों ने ये फोन खरीद लिए हैं वे 20 जून से YouTube म्यूजिक का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके अलावा यह फोन नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा अप्रूव्ड एक प्रीलोडेड यूपीआई एप्लिकेशन के साथ आता है जो कि आसान स्कैन-एंड-पे फंक्शन का सपोर्ट करता है और स्मार्टफोन जैसा पेमेंट अनुभव प्रदान करता है।
Nokia 235 4G Specifications
Nokia 235 4G में 2.8 इंच की IPS डिस्प्ले दी गई है। इस मोबाइल में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। यह मोबाइल तीन कलर ऑप्शन Blue, Black और Purple में उपलब्ध है।
Nokia 220 4G Specifications
Nokia 220 4G में 2.8 इंच की IPS डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में UPI ऐप्लिकेशन प्रीलोडेड आती हैं, जिन्हें नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा अप्रूव्ड किया गया है। इसके जरिए आसानी से ट्रांजेक्शन की जा सकती हैं। टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के जरिए बेहतर चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जिसे लगातार इस्तेमाल के लिए ड्यूराबल बनाया गया है। Nokia 220 4G पीच और ब्लैक कलर में आता है।