Nokia New feature phones wtih UPI : भारत में नोकिया स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाली HMD ग्लोबल ने दो नए फीचर फोन्स को पेश किया है। इनके नाम हैं-
Nokia 235 और
Nokia 220 4G (2024)। दोनों ही फोन्स में UPI पेमेंट की सुविधा दी गई है। खास बात है कि कंपनी ने मंगलवार को Nokia 3210 (2024) फोन को भी पेश किया था, जिसका लुक काफी मॉडर्न है। नए नोकिया फोन्स कई कलर्स में आते हैं और ऑनलाइन व ऑफलाइन लिए जा सकते हैं।
Nokia 235 and Nokia 220 4G (2024) Price in india
Nokia 235 4G की
कीमत 3,749 रुपये है। यह तीन कलर्स- ब्लू, ब्लैक और पर्पल में आता है। Nokia 220 4G के
दाम 3,249 रुपये हैं। यह पीच और ब्लैक कलर्स में आता है। दोनों ही मॉडल एचएमडी की वेबसाइट के अलावा एमेजॉन डॉट इन और रिटेल लोकेशंस पर उपलब्ध हैं।
Nokia 235 and Nokia 220 4G (2024) Specifications
Nokia 235 4G (2024) में 2.8 इंच का IPS डिस्प्ले है। 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा फोन में दिया गया है। यह यूनिसॉक के प्रोसेसर T107 से लैस है और नोकिया S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 64MB RAM और 128MB का इंटरनल स्टोरेज है। एसडी कार्ड लगाकर स्टाेरेज को 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 1450mAh की रिमूवेबल बैटरी लगी है जो करीब 10 घंटों का टॉकटाइम ऑफर करने में सक्षम है।
यह फोन ब्लूटूथ v5.0 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। एक हेडफोन जैक इसमें लगा है। चार्जिंग के लिए यूएसबी-सी विकल्प मिलता है। फोन में MP3 प्लेयर, FM रेडियो आदि के लिए सपोर्ट है। न्यूज और वेदर अपडेट्स भी मिल जाते हैं। यूट्यूब शॉर्ट्स भी इस फीचर फोन में देखे जा सकते हैं। सबसे खास बात कि आप सामने वाले की वर्चुअल आईडी को स्कैन करके उसे यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं।
दूसरी ओर, Nokia 220 4G में ज्यादातर फीचर्स वही हैं जो Nokia 235 में दिए गए हैं। सिर्फ कैमरा इस फोन में नहीं है। हालांकि उसके बाद भी Nokia 220 4G सपोर्ट करता है यूपीआई ऐप्लिकेशंस को, जिससे डिजिटल ट्रांजैक्शंस करना आसान हो जाता है।