Nokia 3.1 Plus की कीमत भारत में कम कर दी गई है। 11,499 रुपये मे 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया नोकिया ब्रांड का यह स्मार्टफोन अब 9,999 रुपये में मिलेगा। Nokia ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने अपनी वेबसाइट पर Nokia 3.1 Plus की कीमत में अभी बदलाव नहीं किया है। हालांकि, Amazon.in और Flipkart पर नोकिया 3.1 प्लस नए दाम में उपलब्ध है। बता दें कि Nokia 3.1 Plus हैंडसेट 6 इंच के एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर, 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 3500 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।
नोकिया 3.1 प्लस नई कीमत में ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन मार्केट में भी मिलेगा। हालांकि, नोकिया ऑनलाइन स्टोर पर फोन अब भी पुरानी कीमत में ही बिक रहा है। कीमत में कटौती की जानकारी पहले नोकियापावरयूज़र द्वारा दी गई थी। इसकी पुष्टि एचएमडी ग्लोबल ने गैजेट्स 360 को कर दी है।
Amazon India पर नोकिया 3.1 प्लस 9,900 रुपये में बिक रहा है और
Flipkart से इसी फोन को 9,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। याद रहे कि Nokia 3.1 Plus को भारतीय मार्केट में 11,499 रुपये में उतारा गया था। यह 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।
Nokia 3.1 Plus स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम Nokia 3.1 Plus एंड्रॉयड ओरियो पर चलेगा। इसमें 6 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है और यह 2.5डी ग्लास के साथ आता है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 (एमटी6762) चिपेसट का इस्तेमाल हुआ है। 3 जीबी रैम दिए गए हैं।
स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। यह एफ/2.0, फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस लेंसर व 1.12 माइक्रॉन पिक्सल साइज़ से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। यह एफ/2.4 अपर्चर वाला सेंसर है। सेल्फी के लिए नोकिया 3.1 प्लस में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह एफ/2.2 अपर्चर, फिक्स्ड फोकस लेंस और 1.12 माइक्रॉन पिक्सल साइज़ से लैस है।
इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। यह 400 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेगा। स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, फिंगरप्रिंट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। फोन में जान फूंकने का काम करेगी 3,500 एमएएच की बैटरी। हैंडसेट का डाइमेंशन 156.68x76.44x8.19 मिलीमीटर है।