Nokia 1.3 को मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2020 में लॉन्च किए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। अब इस बजट स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन इंटरनेट पर सार्वजनिक हो गए हैं। एक ताज़ा रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि Nokia 1 Plus के इस अपग्रेड में 4,000 एमएएच की बड़ी बैटरी होगी। इसे दो रंग में लॉन्च किए जाने का दावा है। पता चला है कि फोन माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट (128 जीबी तक) के साथ आएगा। ज्ञात हो कि नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global 23 फरवरी को बार्सिलोना में एक इवेंट आयोजित करने वाली है।
NokiaPowerUser की एक
नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि
नोकिया 1.3 में 6 इंच का डिस्प्ले होगा और इसका डिज़ाइन बीते साल
दिसंबर में लॉन्च किए गए
Nokia 2.3 से मेल खाएगा। इसका मतलब है कि Nokia 1.3 में वाटरड्रॉप नॉच और निचले हिस्से पर पतला बॉर्डर हो सकता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह फोन एंड्रॉयड गो सॉफ्टवेयर पर चलेगा। इसमें मीडियाटेक प्रोसेसर दिया जाएगा। दावा है कि यह 1 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, फोन में 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के सपोर्ट होने की भी जानकारी मिली है।
रिपोर्ट के मुताबिक, Nokia 1.3 की बैटरी 4,000 एमएएच की होगी। इसमें पिछले हिस्से पर 8 मेगापिक्सल का एक मात्र कैमरा होगा। आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आएगा। मज़ेदार बात है कि यही सेटअप हमें
Nokia 1 Plus में भी देखने को मिला है। फोन को चारकोल और सेयान रंग में लाए जाने का दावा है।
पता चला है कि नोकिया 1.3 की कीमत 79 यूरो (करीब 6,200 रुपये) होगी। इसके अलावा एचएमएडी ग्लोबल अपने MWC 2020 इवेंट में Nokia 8.2 5G, Nokia 5.2 और एक नोकिया ऑरिजनल सीरीज़ स्मार्टफोन से भी
पर्दा उठा सकती है।