पूरी दुनिया की तरह भारत भी इन दिनों COVID-19 कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है। कोरोना वायरस को फैलने से बचाने के लिए सरकार ने संपूर्ण भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू किया हुआ है, जो कि 14 अप्रैल तक चलेगा। इस वजह से हमने कई टेक कंपनियों को अपना निर्माण कार्य बंद करते या फिर लॉन्चिंग व प्रोडक्ट की सेल को रद्द करते देखा है। Motorola इससे प्रभावित होने वाली लेटेस्ट कंपनी है। मोटोरोला ने ऐलान किया है कि वह अपने Motorola Razr (2019) की पहली सेल 2 अप्रैल को नहीं आयोजित करेगी। अब सेल की तारीख 15 अप्रैल हो गई है। इसके अलावा जिन ग्राहकों ने प्री-ऑर्डर किया था, उन्हें अपने फोन को पाने के लिए अब थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ेगा।
Motorola Mobility के एमडी और लेनोवो मोबाइल बिजनेस ग्रुप के देश प्रमुख प्रशांत मणि ने
Motorola Razr (2019) फोल्डेबल फोन की पहली सेल को टालने का ऐलान किया है। लॉकडाउन के वर्तमान समय में किसी भी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की लॉजिस्टिक टीम के लिए 14 अप्रैल से पहले प्रोडक्ट की डिलीवरी करना असंभव होगा। अभी इस तारीख तक लॉकडाउन होना है। संभावना है कि लॉकडाउन की समय अवधि को 14 अप्रैल से आगे भी बढ़ाया जाए। इस स्थिति को समझते हुए सेल की नई तारीख पर भी पूरी तरह से भरोसा करना गलत होगा।
याद दिला दें कि मोटोरोला रेज़र (2019) फोन को 16 मार्च को भारत में लॉन्च किया गया था। इसके 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,24,999 रुपये है। यह इस साल भारत में लॉन्च हुआ दूसरा फोल्डेबल फोन है, इससे पहले
Samsung Galaxy Z Flip फोन लॉन्च हो चुका है।
एंड्रॉयड 9 पाई पर चलने वाले मोटोरोला रेज़र में 6.2 इंच का फ्लेक्सिबल ओलेड एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है। इस फोन में फोल्ड होने के बाद 2.7 इंच का सेकेंडरी (600x800 पिक्सल) क्विक व्यू डिस्प्ले मिलता है। इसका इस्तेमाल सेल्फी लेने, नोटिफिकेशन देखने, कंट्रोल म्यूज़िक प्लेबैक आदि के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम भी दिया गया है।