Motorola का एक अपकमिंग स्मार्टफोन कई दिनों से अफवाहों में है जिसके बारे में एक और लीक सामने आया है। Motorola Penang नामक यह स्मार्टफोन इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। अब एक टिप्स्टर ने फोन के बारे में लेटेस्ट अपडेट दिया है। फोन के बारे में कहा गया है कि इसमें डुअल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है। इसके अलावा फोन के डिजाइन एलीमेंट्स के बारे में भी नई जानकारी दी गई है। लीक हुई फोटो में फोन में फ्लैट साइड्स और घुमावदार कोने देखे जा सकते हैं। इसके अलावा फ्रंट में टॉप में सेंटर पंच होल कटआउट भी देखा जा सकता है। इसके बारे में टिप्स्टर ने और क्या खुलासा किया है, आइए जानते हैं।
Motorola Penang कंपनी का अगला स्मार्टफोन है जो पिछले कई दिनों से अफवाहों में है। इस फोन को लेकर अब लेटेस्ट लीक सामने आया है जिसमें फोन का डिजाइन, कैमरा आदि की जानकारी दी गई है। एक जाने माने टिप्स्टर ने इसका खुलासा किया है। लीक में कहा गया है कि फोन में रियर कैमरा के लिए दो कटआउट देखे जा सकते हैं। गैजेट गैंग के साथ मिलकर टिप्स्टर इवान ब्लास ने
बताया है कि स्मार्टफोन का कोडनेम Penang 4G और Penang Plus के समान ही है। टिप्स्टर ने साथ में ये भी कहा है कि इसका मतलब ये नहीं है कि Motorola Penang इसी लाइनअप में लॉन्च किया जाएगा।
Motorola Penang में 4GB रैम होने की बात कही गई है। जबकि इसकी स्टोरेज कन्फिग्रेशन 64जीबी और 128 जीबी के ऑप्शंस में दी जा सकती है। नॉर्थ अमेरिका में लॉन्च होने वाले मॉडल के लिए कहा गया है कि यह मॉडल नम्बर XT-2313 के साथ आएगा। यह फोन Verizon, AT&T और T-Mobile के साथ ही Cricket, Dish और Tracfone पर भी उपलब्ध करवाया जाएगा।
इस बीच कंपनी Moto X40 को जल्द ही चीन में लॉन्च कर सकती है। मोटोरोला ने इसके लिए फोन को टीज करना भी शुरू कर दिया है। फोन में Snapdragon 8 Gen 2 SoC देखने को मिल सकता है, ऐसा कहा गया है। यह इस वक्त पहला स्मार्टफोन होगा जो कि नए नवेले Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आ रहा है। प्रोसेसर के बारे में कहा गया है कि यह परफॉर्मेंस को 25 प्रतिशत तक बढ़ा देगा और पावर एफिशिएंसी को 45% तक बढ़ा देगा।