बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Motorola ने बुधवार को भारत में Edge 60 Fusion को लॉन्च किया। यह पिछले वर्ष पेश किए गए Edge 50 Fusion की जगह लेगा। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7400 दिया गया है। इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।
Edge 60 Fusion का प्राइस
इस स्मार्टफोन के 8 GB + 256 GB वाले बेस वेरिएंट का प्राइस 22,999 रुपये और 12 GB + 256 GB का 24,999 रुपये का है। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart और कंपनी की
वेबसाइट के जरिए 9 अप्रैल से की जाएगी। इसे Pantone Amazonite, Pantone Slipstream और Pantone Zephyr कलर्स में उपलब्ध कराया गया है।
Edge 60 Fusion के स्पेसिफिकेशंस
इसमें 6.7 इंच 1.5K (1,220 x 2,712 पिक्सल) कर्व्ड pOLED स्क्रीन 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसके डिस्प्ले के लिए Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें Pantone Validated True Colour सर्टिफिकेशन के साथ SGS लो ब्लू लाइट दी गई है। इस
स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7400 दिया गया है। इसकी स्टोरेज को एक माइक्रोSD कार्ड के जरिए 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह Android 15 पर बेस्ड Hello UI पर चलता है। इसके लिए तीन वर्ष के Android OS अपग्रेड और चार वर्ष के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे।
Edge 60 Fusion में 50 मेगापिक्सल का Sony LYT700C प्राइमरी कैमरा f/1.8 अपार्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) के लिए सपोर्ट के साथ है। इसके अलावा 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में फोटो एनहांसमेंट और एडैप्टिव स्टैबलाइजेशन जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े फीचर्स दिए गए हैं। इसमें Dolby Atmos को सपोर्ट वाले डुअल स्टीरियो स्पीकर्स हैं। इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G, 5G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट के विकल्प हैं। Edge 60 Fusion की 5,500 mAh की बैटरी 68 W वायर्ड टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन का साइज 161 x 73 x 8.2 mm और भार लगभग 180 ग्राम का है।