मोटोरोला के आने वाले चर्चित स्मार्टफोन मोटो ज़ेड प्ले को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं। और अब इस कथित स्मार्टफोन का ना केवल प्रमोशनल पोस्टर लीक हुआ है बल्कि इसे बेंचमार्क वेबसाइट जीएफएक्सबेंच पर भी लिस्ट कर दिया गया है। खास बात है कि इससे पहले भी इस मोटो डिवाइस के स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं।
बात करें जीएफएक्स बेंच पर
दिए गए स्पेसिफिकेशन की तो, मोटो ज़ेड प्ले में 5.5 इंच (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले होगा। इस फोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर सीपीयू होगा। फोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होगी। बेंचमार्क वेबसाइट के मुताबिक, मोटो ज़ेड प्ले में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा व 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। लिस्ट किए गए स्पेसिफिकेशन के मुताबिक, मोटो ज़ेड प्ले में 3500 एमएएच की बैटरी होगी और यह फोन एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलेगा।
चीनी वेबसाइट वीबो पर एक नए लीक के हवाले से एंड्रॉयड हिट्स की
खबर में कहा गया है कि एक यूज़र ने मोटो ज़ेड प्ले का प्रमोशनल पोस्टर पोस्ट किया है। इससे पता चलता है कि मोटो ज़ेड सीरीज के दूसरे स्मार्टफोन की तरह इस फोन में भी मोटो मॉड मॉड्यूल दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी होगी जिससे 15 मिनट की चार्जिंग के बाद ही 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी।
मोटो ज़ेड प्ले को चीन में 6 सितंबर को आयोजित होने वाले एक इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है। इससे पहले इसी महीने रेडिट पर लीक हुई तस्वीरों से पता चला था कि इस स्मार्टफोन में रियर पर एक ग्लास पैनल दिया जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।