Moto G85 5G को कंपनी साल के अंत में लॉन्च कर सकती है। यह फोन
Moto G84 5G का सक्सेसर होगा जिसे कंपनी ने सितंबर 2023 में पेश किया था। अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में कई लीक्स सामने आ चुके हैं। यह इस बात का संकेत है कि फोन जल्द लॉन्च हो सकता है। फोन की अधिकारिक लॉन्च डेट का खुलासा कंपनी की ओर से अभी तक नहीं किया गया है। अब लॉन्च से पहले फोन के रेंडर्स लीक हो गए हैं। यहां तक कि हाल ही में इसकी रिटेल कीमत भी गलती से लीक हो चुकी है।
Moto G85 5G के रेंडर्स लीक हो गए हैं। फोन के रेंडर्स
ToolJunction द्वारा एक पोस्ट के माध्यम से शेयर किए गए हैं। फोन ब्लू कलर में नजर आ रहा है और इसमें रियर में डुअल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा बताया गया है। जो कि ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ आएगा। यहां पर पुराने मॉडल की तुलना में कैमरा मॉड्यूल का डिजाइन अलग हो सकता है। देखा जा सकता है कि कंपनी ने दोनों कैमरा को अलग अलग सर्कुलर यूनिट में फिट किया है जो कि वर्टीकल पोजीशन में रखी हैं। साथ में एलिप्टिकल LED फ्लैश भी है।
रेंडर्स में खुलासा किया गया है कि फोन में रियर पैनल मैटे, और टेक्स्चर फिनिश के साथ आ सकता है। फोन के राइट स्पाइन के ऊपरी हिस्से में वॉल्यूम और पावर बटन दिए गए हैं। बॉटम में USB Type-C चार्जिंग पोर्ट मौजूद है। फोन का डिस्प्ले कर्व्ड होगा जिसमें पतले और एकसमान बेजल्स फैले होंगे। इससे पहले मॉडल में बेजल्स मोटे दिए गए थे। फ्रंट साइड में पंच होल कटआउट है जिसमें सेल्फी कैमरा फिट किया गया है।
Moto G85 5G Specifications (Expected)
Moto G85 5G के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन को कोडनेम malmo के साथ गीकबेंच पर देखा गया है। यहां पता चलता है कि फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 4 जेन 3 चिपसेट होगा। लिस्टिंग कहती है कि यह फोन एंड्रॉयड 14 आधारित UI स्किन पर रन करेगा। फोन में Adreno 619 GPU भी दिया गया है। यह डिवाइस 8GB रैम के साथ आ सकता है। हाल ही में फोन एक यूरोपियन रिटेलिंग साइट पर लीक हो गया था। जिसमें पता चला था कि फोन की कीमत 300 यूरो (लगभग 27,100 रुपये) हो सकती है।