Moto G82 5G को यूरोप में लॉन्च किया गया है। G सीरीज का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें डुअल स्पीकर्स, डॉल्बी एटमॉस और 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। Moto G82 5G फोन Snapdragon 695 5G SoC से लैस है जिसे 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ पेअर किया गया है। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और Google Assistant का सपोर्ट है। इसके अलावा इसमें 5,000mAh बैटरी के साथ 30W टर्बो पावर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।
Moto G82 5G price, availability
Moto G82 5G में सिंगल 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट आता है जिसकी कीमत EUR 329.99 (लगभग 26,500 रुपये) है। यह मीटिओराइट ग्रे और व्हाइट लिली कलर्स में आता है। कंपनी ने कहा है कि नया मोटोरोला स्मार्टफोन जल्द ही भारत, एशिया, लेटिन अमेरिका और मिडल ईस्ट सहित चुनिंदा मार्केट्स में आने वाले हफ्तों में लॉन्च किया जाएगा।
Moto G82 5G specifications
Moto G82 5G डुअल नैनो सिम फोन है जो Android 12 पर चलता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच का फुल-एचडी प्लस (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और 402ppi की पिक्सल डेंसिटी है। डिस्प्ले में 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमेट कवरेज है। स्क्रीन लो-ब्लू लाइट के लिए भी SGS सर्टिफाइड है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G चिप है, जिसे 6GB LPDDR4x रैम के साथ पेअर किया गया है।
Moto G82 5G में सिंगल एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दिया गया है। कैमरा सेटअप में f/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के लिए सपोर्ट भी है। सेकंडरी लेंस f/2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर है और यह 118-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू देता है। तीसरे लेंस के तौर पर f/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर फोन में दिया गया है। कैमरा में बर्स्ट शॉट, एआर स्टिकर्स, पोर्ट्रेट मोड, नाइट विजन, लाइव फोटो और पैनोरमा सहित कई कैमरा मोड आपको मिलेंगे। सेल्फी के लिए Moto G82 5G में फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेंसर है, जिसमें f/2.2 अपर्चर है।
नए Moto G82 5G में 128GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से (1TB तक) बढ़ाया जा सकता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Bluetooth v5.1, GPS, A-GPS, LTEPP, SUPL, GLONASS, Galileo, 3.5mm हेडफोन जैक और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। यह साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है और इसमें फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है। सेंसर्स में एक्सिलरोमीटर, जायरोस्कोप, ई-कंपास, एंबियंट लाइट सेंसर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर का सपोर्ट है।
Moto G82 5G में 5,000mAh की बैटरी है जो 30W TurboPower फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में IP52 रेटिंग है जो कि धूल और पानी में फोन को खराब होने से बचाता है। डिवाइस में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल माइक्रोफोन और डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं। इसके डाइमेंशन 160.89 x 7.99 x 74.46 mm और वजन 173 ग्राम है।