मोटोरोला ने भारतीय बाजार में मंगलवार को Moto G82 5G स्मार्टफोन के मिड रेंज सेग्मेंट के तहत लॉन्च कर दिया है। यह नया Motorola स्मार्टफोन 120Hz AMOLED डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा से लैस है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 695 SoC के साथ 8GB RAM दी गई है। यह स्मार्टफोन काफी हल्का होने के साथ-साथ स्लिम भी है। आइए इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Moto G82 5G की कीमत
कीमत की बात की जाए तो Moto G82 5G के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,499 रुपये है। वहीं इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो Moto G82 5G को Meteorite Gray और White Lily कलर में खरीदा जा सकता है। उपलब्धता की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन की बिक्री 14 जून से उपलब्ध होगा। इसे Flipkart, Reliance Digital और चुनिंदा रिटेल स्टोरे पर
खरीदा जा सकता है। Moto G82 5G की खरीद पर SBI कार्ड से भुगतान पर 1,500 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट लिया जा सकता है। वहीं यह स्मार्टफोन रिलांयस जियो से 5,049 रुपये के लाभों का साथ आता है।
Moto G82 5G के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की बात करें तो
Moto G82 5G स्मार्टफोन Android 12 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz रिफ्रेश रेट है। प्रोसेसर की बात करें तो Snapdragon 695 SoC प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है।
कैमरा की बात करें तो इसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड शूटर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.1, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप सी और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 30W टर्बोचार्जर से सपोर्ट मिलता है। डाइमेंशन के मामले में इस स्मार्टफोन की लंबाई 160.89mm, चौड़ाई 74.46mm, मोटाई 7.99mm और वजन 173 ग्राम है।