Moto G8 और Moto G8 Power स्मार्टफोन मोटोरोला के आगामी स्मार्टफोन में शामिल हैं। खबर है कि ये दोनों फोन क्वॉलकॉम 655 चिपसेट के साथ आएंगे। इसके अलावा इन दोनों मोटोरोला फोन का डिज़ाइन लगभग एक जैसा होगा और ये दोनों फोन होल-पंच डिस्प्ले के साथ आएंगे। इनमें फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। इनके अलावा दोनों फोन की कुछ अन्य स्पेसिफिकेशंस भी ऑनलाइन लीक हुई हैं। इससे अलग इन दोनों फोन के रेंडर्स भी ऑनलाइन लीक हुए हैं।
XDA Developers की
रिपोर्ट में बताया गया है कि
मोटोरोला अपनी G-Series में
मोटो जी8 और
मोटो जी8 पावर को जोड़ने जा रहा है। दोनों फोन देखने में एक दूसरे से काफी मेल खाते हैं। इनमें होल-पंच डिस्प्ले और वर्टिकल सेट किया गया ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ओएस के साथ आएंगे।
Moto G8 specifications (rumoured)
XDA Developers के मुताबिक, डुअल-सिम (नैनो) Moto G8 में 6.39-इंच की एचडी+ (720x1560 पिक्सल्स) डिस्प्ले होगी, जो 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगी। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर होने की खबर है। यह फोन 2 जीबी, 3 जीबी और 4 जीबी रैम के साथ 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज के विकल्पों में आएगा। मोटोरोला स्मार्टफोन 4,000 एमएएच बैटरी होगी, जो 10 वाट चार्जिंग सपोर्ट।
Moto G8 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर होगा। यह सेंसर f/1.7 अपर्चर वाले लेंस के साथ आएगा। इसमें f/2.2 118-डिग्री वाइड-एंगल लेंस वाला 8-मेगापिक्सल का सेकंड्री कैमरा सेंसर शामिल हो सकता है। तीसरा लेंस 2-मेगापिक्सल का f/2.2 अपर्चर वाला टेर्टिआरी सेंसर हो सकता है। फ्रंट की बात करें तो फोन में f/2.0 लेंस वाला 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा।
91Mobiles ने इस फोन के रेंडर्स को
लीक किया है, जिसमें Moto G8 का डिज़ाइन देखने को मिला है। फोन में ऊपर बाईं ओर कैमरा कटआउट और चमकदार बैक पैनल दिया गया है। इस फोन में 3.5 एमएम हैडफोन जैक भी दिया गया है और यह फोन कम से कम दो रंगों में लॉन्च हो सकता है।
Moto G8 Power specifications (rumoured)
मोटो जी8 की तरह मोटो जी8 पावर में भी डुअल-सिम सपोर्ट होगा। हालांकि दोनों फोन में कुछ अंतर है। Moto G8 Power में 6.36-इंच की एचडी+ (1080x2300 पिक्सल्स) डिस्प्ले होगी, जो 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगी। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। यह फोन कम से कम 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज होगी।
सर्टिफिकेशन साइट की एक लिस्टिंग में मोटो जी8 पावर को 5,000 एमएएच बैटरी होगी और यह डुअल वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ आएगा।
Moto G8 Power में शामिल ट्रिपल कैमरा सेटअप की बात करें तो, इसमें भी Moto G8 के जैसे 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर होगा। यह सेंसर f/1.7 अपर्चर वाले लेंस के साथ आएगा। इसमें f/2.2 118-डिग्री वाइड-एंगल लेंस वाला 8-मेगापिक्सल का सेकंड्री कैमरा सेंसर शामिल हो सकता है। तीसरा लेंस 2-मेगापिक्सल का f/2.2 अपर्चर वाला टेर्टिआरी सेंसर हो सकता है। फ्रंट की बात करें तो फोन में f/2.0 लेंस वाला 25-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा।