Motorola द्वारा 23 फरवरी को Moto G8 Power स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसके साथ Moto G8 और Moto G Stylus को भी उतारा जा सकता है। आधिकारिक तौर पर लॉन्च किए जाने से पहले एक Motorola स्मार्टफोन को गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह स्मार्टफोन Moto G8 Power है। लिस्टिंग से फोन के कई स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक हो गए हैं। Geekbench लिस्टिंग से फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम प्रोसेसर और 4 जीबी रैम होने का ज़िक्र है। फोन को एंड्रॉयड 10 के साथ लिस्ट किया गया है।
Geekbench लिस्टिंग के बारे में जानकारी सबसे पहले
GSMArena द्वारा दी गई। यहां पर साफ-साफ 'Motorola Moto G8 Power' लिखा है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.8 गीगाहर्ट्ज़ है। पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया जाएगा। लिस्टिंग में 4 जीबी रैम होने का भी ज़िक्र है। उम्मीद है कि लॉन्च के वक्त रैम पर आधारित फोन के और वेरिएंट पेश किए जाएंगे।
Moto G8 Power के स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक
Moto G8 Power को एंड्रॉयड 10 सॉफ्टवेयर के साथ लिस्ट किया गया है।
Moto सीरीज़ के पुराने स्मार्टफोन को ध्यान में रखा जाए तो मोटो जी8 पावर स्टॉक एंड्रॉयड इंटरफेस के साथ आएगा। हालांकि, इसमें मोटो एक्शन्स जैसे कंपनी के कुछ फीचर्स भी होंगे। बेंचमार्क टेस्ट में मोटो जी8 पावर को Geekbench v5.1 टेस्ट में 311 का स्कोर मिला। इस फोन को मल्टी-कोर टेस्ट में 1,352 का स्कोर हासिल किया।
दावा है कि Moto G8 Power में 6.36 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2300 पिक्सल) डिस्प्ले होगा, 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। मोटो जी8 पावर में चार रियर कैमरे भी होंगे। यहां पर 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा होगा। फोन में 8 मेगापिक्सल का चौथा रियर कैमरा भी दिया जाएगा। सेल्फी की ज़िम्मेदारी एफ/ 2.0 अपर्चर वाले 25 मेगापिक्सल के कैमरे की होगी। स्मार्टफोन 5,000 एमएएच बैटरी के साथ आएगा। यह डुअल-बैंड वाई-फाई सपोर्ट से लैस होगा।