Moto G7 लाइनअप के बारे में अब तक कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। अब तक दावा किया गया था कि इस सीरीज़ से मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019 के आसपास पर्दा उठाया जाएगा। दूसरी तरफ, Moto G7 Power की झलक ब्राज़ील के एक रिटेल स्टोर में मिली। अब कंपनी ने इस सीरीज़ को आधिकारिक करने का फैसला कर लिया है। Moto G7 सीरीज़ को मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019 से बहुत पहले लॉन्च किया जाएगा। Motorola ने ब्राज़ीली मीडिया हाउस को मीडिया इनवाइट भेजे हैं। कंपनी 7 फरवरी को एक इवेंट आयोजित करने वाली है। इनवाइट में किसी स्मार्टफोन का नाम नहीं है, लेकिन इस दिन मोटो जी7 सीरीज़ को ही लॉन्च किए जाने के कयास हैं।
Lenovo के Motorola ब्रांड ने ब्राज़ीली मीडिया को प्रेस इनवाइट भेजा है जिसे
TechTudo द्वारा साझा किया गया है। पोस्टर से 7 फरवरी के इवेंट की पुष्टि हुई है। इनवाइट में एक महिला को सेल्फी लेते हुए दिखाया गया है, यह इशारा है कि मोटो जी7 सीरीज़ में फ्रंट कैमरा अपग्रेड होगा। इनवाइट का टैगलाइन है, "What matters most to you?"। संभव है कि यह कैमरा को ही लेकर इशारा है।
उम्मीद है कि Motorola इस इवेंट में
Moto G7,
Moto G7 Plus,
Moto G7 Power और
Moto G7 Play को लॉन्च करेगी।
दावा किया गया है कि मोटो जी7 और मोटो जी7 प्लस वाटरड्रॉप नॉच से लैस होंगे। इन फोन में डिस्प्ले के निचले किनारे पर मोटोरोला की ब्रांडिंग होगी। पिछले हिस्से पर इन स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसके साथ रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और ग्लॉसी बैकपैनल है। मोटो जी7 प्ले और मोटो जी7 पावर ज़्यादा चौड़े नॉच के साथ आएंगे। इन फोन में भी डिस्प्ले के निचले हिस्से पर मोटोरोला की ब्रांडिंग होगी। ये फोन सिंगल कैमरा सेटअप और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएंगे।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, Moto G7 Play का दाम 149 यूरो (करीब 12,100 रुपये) है। यह इस सीरीज़ का सबसे सस्ता फोन होगा। मोटो जी7 प्ले को गोल्ड और ब्लू रंग में बेचा जाएगा। Moto G7 Power की कीमत 209 यूरो (करीब 16,900 रुपये) होगी। यह ब्लैक और पर्पल रंग में आएगा। दूसरी तरफ, Moto G7 को ब्लैक और व्हाइट रंग में लाए जाने की उम्मीद है। Moto G7 Plus को लाल और ब्लू रंग में पेश किया जाएगा। इन दोनों वेरिएंट की कीमतों के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। Moto G7 Plus, इस सीरीज़ का सबसे प्रीमियम फोन होगा।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि Moto G7 और Moto G7 Plus में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर होगा। Moto G7 Play हैंडसेट स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर और मोटो जी7 पावर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर व 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ आएगा।
दूसरी तरफ, Moto G7 Power के बारे में जानकारी ब्राज़ील के एक रिटेल स्टोर से सामने आई। Moto G7 Power डिस्प्ले नॉच, सिंगल रियर कैमरा सेटअप और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। मोटो जी7 पावर को 6.2 इंच एचडी+ डिस्प्ले, 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज, 12 मेगापिक्सल रियर कैमरे और 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर के साथ लिस्ट किया गया है। लीक से मोटो जी7 पावर की कीमत का भी खुलासा हुआ है। इसका 3 जीबी रैम वेरिएंट करीब 26,000 रुपये का है।