Moto G60 स्मार्टफोन की सेल भारत में आज 27 अप्रैल को पहली बार आयोजित की जाने वाली है। Motorola फोन भारत में पिछले हफ्ते Moto G40 Fusion के साथ लॉन्च किया गया था। मोटो जी60 स्मार्टफोन में 120हर्ट्ज़ डिस्प्ले के साथ होल-पंच डिज़ाइन के साथ-साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। मोटो जी60 स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा फीचर किया गया है। इसके अलावा, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर से लैस है। मोटो जी60 बजट-फ्लैगशिप कैटेगरी का फोन है, जिसकी कीमत 20,000 रुपये से कम है। वहीं, इस फोन की टक्कर मार्केट में Realme 8 Pro और Samsung Galaxy M31s जैसे स्मार्टफोन्स से होती है।
Moto G60 price in India, sale offers
Moto G60 की कीमत भारत में 17,999 रुपये तय की गई है, जिसमें फोन का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। फोन में डायनमिक ग्रे और फ्रॉस्टेड शैम्पेन कलर ऑप्शन मौजूद है। फोन की सेल आज
Flipkart के माध्यम से दोपहर 12 बजे शुरू होगी।
सेल ऑफर की बात करें, तो ICICI Bank कार्ड्स के जरिए फोन खरीदने वाले ग्राहकों को 1,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प के साथ-साथ एक्सचेंज ऑफर भी पेश कर रही है।
Moto G60 specifications
डुअल-सिम (नैनो) मोटो जी60 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। इसमें 6.8 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10 सपोर्ट के साथ आता है। Moto G60 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 6 GB रैम मौजूद है। फोन की इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी है, जिसके आप 1 टीबी तक बढ़ा सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए मोटो जी60 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा f/1.7 लेंस के साथ 108 मेगापिक्सल का है। सेटअप में f/2.2 लेंस और 118 डिग्री फिल्ड ऑफ व्यू के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर है और f/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। फोन में एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में f/2.2 लेंस के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
मोटो जी60 फोन में 6,000mAh की बैटरी शामिल है, जो 20W टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें , 3.5mm ऑडियो जैक, ब्लूटूथ वी5.0, Wi-Fi 802.11 ac, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट आदि शामिल है। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर व थिंकशील्ड सिक्योरिटी पोर्टफॉलियो दिया गया है। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर और सेंसर हब शामिल हैं।