Moto G60 और Moto G40 Fusion स्मार्टफोन्स को भारत में आज 20 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में सामने आए टीज़र के मुताबिक, दोनों ही Motorola फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर से लैस होंगे। हालांकि, दोनों स्मार्टफोन में कैमरा स्पेसिफिकेशन में अंतर हो सकता है। मोटो जी60 फोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा से लैस होगा, वहीं मोटो जी40 फ्यूज़न को लेकर कहा जा रहा है कि यह 64 मेगापिक्सल कैमरा के साथ दस्तक देगा। मोटो जी60 और मोटो जी40 फ्यूज़न के भारत लॉन्च को हाल ही में Flipkart पर टीज़ किया गया था।
Moto G60, Moto G40 Fusion India launch date and time
पिछले हफ्ते Motorola द्वारा साझा किए टीज़र्स के मुताबिक,
Moto G60 और
Moto G40 Fusion स्मार्टफोन्स भारत में 20 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च किए जाएंगे। दोनों ही फोन को Flipkart के माध्यम से खरीद के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, फिलहाल इनकी उपलब्धता संबंधित सटीक जानकारी का खुलासा नहीं किया गया है।
Moto G60 specifications
आधिकारिक टीज़र्स के मुताबिक, मोटो जी60 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 के साथ दस्तक देगा, जिसमें 6.8 इंच डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और HDR10 सपोर्ट दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर मौजूद हो सकता है। वहीं, मोटो जी60 में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमपा 108 मेगापिक्सल का होगा। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा व डेप्थ कैमरा शामिल होगा। इसमें एलईडी फ्लैश भी दिया जा सकता है। मोटो जी60 में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।
Moto G60 Fusion specifications
मोटो जी60 की तरह मोटो जी40 फ्यूज़न भी एंड्रॉयड 11 के साथ दस्तक देगा, जिसमें 6.8 इंच डिस्प्ले के साथ HDR10 सपोर्ट दिया जाएगा। वहीं, यह फोन भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर से लैस होगा। इस फोन को लेकर कहा गया है कि यह 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ दस्तक देगा, जिसमें सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का होगा।