मोटोरोला जल्द ही अपने बजट मोटो जी सीरीज़ के नए स्मार्टफोन से पर्दा उठाएगी। ऐसा लगता है कि मोटो जी6 और मोटो ई5 रेंज के स्मार्टफोन सबसे पहले दक्षिण एशियाई देशों में लाए जाएंगे। दरअसल, इन फोन को इंडोनेशिया और थाइलैंड की सर्टिफिकेशन साइट TKDN and NBTC पर लिस्ट किया गया है। Moto G6 Play को मलेशियाई सर्टिफिकेशन वेबसाइट सिरिम पर लिस्ट किया गया है। एक रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि इन हैंडसेट को एशिया में पेश किए जाने के बाद कुछ पश्चिमी देशों में भी उतारा जाएगा।
Nashville Chatter की रिपोर्ट के मुताबिक,
Moto G6 (XT1925-7), Moto G6 Plus (XT1926-5) और Moto G6 Play (XT1922-1) को TKDN और NBTC वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। दूसरी तरफ, Moto E5 (XT1924-3) को TKDN (इंडोनेशिया) और मोटो ई5 प्ले (XT1944-6) को थाइलैंड में एनबीटीसी पर लिस्ट किया गया था।
Moto G6 Plus के स्पेसिफिकेशन
मोटो जी6 प्लस, इस सीरीज़ का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन होगा। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम/ 6 जीबी रैम, 5.93 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले और 3250 एमएएच बैटरी है। खबर है कि फोन गोल्ड, व्हाइट, सिल्वर और सेयान कलर में उपलब्ध होगा।
हाल ही में
मोटो जी6 प्ले को वियतनाम की सर्टिफिकेशन एजेंसी एनसीसी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। खबरें हैं कि इस फोन के दो वेरिएंट होंगे- 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज। वहीं, गीकबेंच लिस्टिंग से पता चला था कि मोटो जी6 प्ले में स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर होगा और यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलेगा।
दूसरी तरफ, मोटो ई5 में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले और मोटो ई5 प्ले में 5.2 इंच एचडी डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है। खबरें तो ये भी हैं कि कंपनी मोटो ई5 प्लस को ला सकती है जो 5.8 इंच एचडी+ डिस्प्ले, 3 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज से लैस होगा।