Motorola ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Motorola Edge 70 लॉन्च कर दिया है।
Photo Credit: Motorola
Motorola Edge 70 में 6.7 इंच की एक्सट्रीम एमोलेड फ्लैट डिस्प्ले है।
Motorola ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Motorola Edge 70 लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल के दो प्राइमरी कैमरे और 50 मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 प्रोसेसर से लैस किया गया है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यहां हम आपको Motorola Edge 70 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Motorola Edge 70 के 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंटकी कीमत 29,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन पैनटोन लिली पैड, पैनटोन गैजेट ग्रे और पैनटोन ब्रॉन्ज ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है। इस स्मार्टफोन की बिक्री मोटोरोला की आधिकारिक साइट, ई-कॉमर्स साइट Flipkart और अन्य ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर 23 दिसंबर से शुरू होगी।
Motorola Edge 70 में 6.7 इंच की एक्सट्रीम एमोलेड फ्लैट डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन सुपर एचडी 2712 x 1220 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1600 Nits निट्स ब्राइटनेस, टच सैंपलिंग रेट 300Hz, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 16 पर काम करता है, जिसमें तीन ओएस अपग्रेड और 4 सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया जाता है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 8GB LPDDR5X और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। डिस्प्ले कॉर्नरिंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन से लैस है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 68W टर्बोपावर और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Edge 70 के रियर में f/1.8 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड + मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए यह फोन ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट रीडर और फेस अनलॉक फीचर से लैस है। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 159.9 मिमी, चौड़ाई 74.3 मिमी, मोटाई 5.99 मिमी और वजन 159 ग्राम है। यह फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP69/IP68 रेटिंग से लैस है। वहीं बॉडी MIL-STD 810H सर्टिफाइड है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ब्लूटूथ 5.4,वाई-फाई 6E, एनएफसी, जीपीएस,5जी, एलटीई और यूएसबी टाइप सी 2.0 पोर्ट शामिल है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिल्ली-एनसीआर में AQI 400 के पार, एयर प्यूरीफायर पर बेस्ट डील, घर पर करेंगे प्रदूषण से बचत
50 मेगापिक्सल कैमरा, स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 प्रोसेसर के साथ Motorola Edge 70 लॉन्च, जानें कीमत
AQI चेक करने के लिए ऐप नहीं? मोबाइल में पहले से मौजूद हैं ये ऑप्शन