मोटो जी4 प्ले को पिछले साल सितंबर में भारत में
लॉन्च किया गया था। एक नई रिपोर्ट के अनुसार, अब आखिरकार इस स्मार्टफोन को जून में एंड्रॉयड नूगा अपडेट मिलेगा। मोटो जी4 प्ले की कीमत 8,999 रुपये है लेकिन अभी यह फोन अमेज़न इंडिया पर
7,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। मोटो जी4 सीरीज़ का यह आखिरी स्मार्टफोन होगा जिसे नूगा अपडेट मिलेगा। याद दिला दें, इससे पहले
दिसंबर में मोटो जी4 और मोटो जी4 प्लस को नूगा अपडेट मिला था।
मोटो जी4 प्ले को नूगा अपडेट मिलने की पुष्टि
एंड्रॉयड अथॉरिटी ने की, जिसके बारे में लेनोवो के एक प्रवक्ता ने सूचना दी कि, ''मोटो जी4 प्ले ग्राहकों को जून में एंड्रॉयड नूगाा अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा।'' प्रवक्ता ने आगे बताया कि यह एक ग्लोबल रोलआउट होगा, इसलिए भारत में भी इस अपडेट को उसी समय मिलने की उम्मीद है।
मोटो जी4 प्ले में 5 इंच का एचडी (1280x720 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है और साथ में मौजूद है 2 जीबी रैम। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 306 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इस 4जी फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। यह हैंडसेट पिछले साल लॉन्च किए गए मोटो जी3 का ज्यादा बेहतर डिजाइन वाला वेरिएंट नज़र आता है।
हैंडसेट में एफ/2.2 एपरचर वाला 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और साथ में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी। प्राइमरी कैमरा एलईडी फ्लैश से लैस है और इससे 1080 पिक्सल एचडी वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो मोटो जी4 प्ले स्मार्टफोन 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 4.1 एलई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, माइक्रो यूएसबी और 3.5 एमएम हेडसेट जैक से लैस है। स्मार्टफोन को पावर देने का काम करेगी 2800 एमएएच की बैटरी। फोन अमेज़न इंडिया पर ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।