लेनोवो ने घोषणा की है कि मोटो जी4 और मोटो जी4 प्लस के लिए एंड्रॉयड 7.0 नूगा अपडेट जारी कर दिया है। और आने वाले समय में यह सभी यूज़र के लिए उपलब्ध होगा। इसी हफ्ते मोटोरोला द्वारा ब्राज़ील में इन अपडेट की सोक टेस्टिंग करने की
खबर आई थीं और उसके बाद
मोटोरोला इंडिया की वेबसाइट पर कंपनी ने इन अपडेट को जारी करने का ऐलान किया। सोक टेस्टिंग वह प्रक्रिया है जिसके तहत आम जनता के लिए अपडेट जारी करने से पहले कुछ यूज़र को अपडेट रिलीज़ की जाती हैं और समस्या को वेरिफाई कर लिया जाता है। ऐसा लगता है कि सोक टेस्टिंग सफल रही और अब चरणबद्ध तरीके से इन अपडेट को आम लोगों के लिए जारी किया जा रहा है।
(जानें:
मोटो जी4 प्ले बनाम मोटो जी4 प्लस बनाम मोटो जी4)
कंपनी ने यूज़र को सुझाव दिया है कि अपडेट को तभी डाउनलोड व इंस्टॉल करें जब फोन वाई-फाई नेटवर्क पर कनेक्ट हो और 50 प्रतिशत से ज्यादा चार्ज हो। अगर यूज़र को अपडेट के लिए नोटिफिकेशन मैसेज मिले तो उन्हें ''यस, आई एम इन'' पर क्लिक करना होगा। एक बार अपडेट डाउनलोड करने के बाद 'इंस्टॉल नाउ' पर क्लिक करें। जिन्हें नोटिफिकेशन मैसेज नहीं मिला है वे सेटिंग > अबाउट फोन > सिस्टम अपडेट्स में जाएं और अगर अपडेट उपलब्ध हैं तो आगे की प्रक्रिया पूरी करें।
( यह भी पढ़ें:
क्या आपके मोटोरोला स्मार्टफोन को मिलेगा एंड्रॉयड 7.0 नूगा अपडेट? जानें )
मोटो जी4 और मोटो जी4 प्लस के लिए एंड्रॉयड 7.0 नूगा अपडेट के बारे में कंपनी की वेबसाइट पर जानकारी दे दी गई है। और लेनोवो के मुताबिक, नए अपडेट में कई बदलाव शामिल हैं जिनमें ''नए मल्टीटास्किंग फ़ीचर, बेहतर नोटिफिकेशन कंट्रोल और ज्यादा शानदार डेटा सेवर व बैटरी फ़ीचर मिलेंगे।'' सारे बदलाव के लिए कंपनी की वेबसाइट पर जाएं।
बात करें मोटो अपडेट की तो एंड्रॉयड 7.0 नूगा के अलावा स्क्रीन को श्रिंक करने के लिए एक नया मोटो एक्शन फ़ीचर स्वाइप है। मोटो जी4 प्लस में कंपनी ने स्क्रीन लॉक को डिसेबल व इनेबल करने के लिए एक नई सेटिंग दी है जबकि स्क्रीन ऑन हो और आप फिगंरप्रिंट टच करते हों। यह सेटिंग ऐप ट्रे में जाकर सेटिंग से एक्सेस की जा सकती है।
इससे पहले इसी आर्टिकल में मोटो इंडिया वेबसाइट के हवाले से बताया गया था कि भारत में मोटो जी4 और जी4 प्लस में अपडेट मिलना शुरू हो गया है। अप कंपनी के अधिकारी ने दुनियाभर में इन अपडेट के जारी होने की पुष्टि की और इस धीरे-धीरे आने वाले समय में सभी बाजारों में यह अपडेट मिलेगा। अब आर्टिकल को नई जानकारी के आधार पर अपडेट कर दिया गया है।