मोटोरोला के आने वाले कई स्मार्टफोन की तस्वीरें लीक, जानें इनके बारे में

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 17 अप्रैल 2017 11:54 IST
 लेनोवो के मोटो ब्रांड के तहत आने वाली नई स्मार्टफोन सीरीज़ हाल ही में तस्वीरों में लीक हुई थी। अब, इन स्मार्टफोन की नई वीडियो और तस्वीरें वेब पर लीक हो गईं हैं। इन लीक स्मार्टफोन में मोटो सी, मोटो सी प्लस, मोटो ई4, मोटो ई4 प्लस और मोटो ज़ेड2 फोर्स स्मार्टफोन शामिल हैं। नई 'सी' सीरीज़ को मोटो 'ई' सीरीज़ से भी सस्ता बताया जा रहा है। ख़बरें हैं कि ये फोन विकासशील बाज़ारों के लिए होंगे और हो सकता है कि इन्हें अमेरिका जैसे विकसित बाज़ारों में लॉन्च ना किया जाए।

बेहेद किफ़ायती मोटो सी और मोटो सी प्लस की तस्वीरें एक बार फिर OnLeaks और SlashLeaks द्वारा लीक की गईं हैं। इन दोनों बजट स्मार्टफोन को इस बार हर तरफ़ से अच्छी तरह देखा जा सकता है। इन फोन के मेटल फिनिश, रियर स्पीकर, कैपेसिटिव नेविगेशन बटन और आगे की तरफ़ एक मोटो लोगो के साथ आने की उम्मीद है। ख़ास बात है कि, मोटो सी प्लस स्मार्टफोन, मोटो सी से ज़्यादा पतला दिख रहा है। लेकिन बड़े वेरिएंट में कैमरा बंप आगे की तरफ़ उभरा हुआ है। एंड्रॉयड अथॉरिटी ने OnLeaks के साथ मिलकर मोटो सी और मोटी सी प्लस का एक 360-डिग्री वीडियो भी लीक किया है, जिसमें इन तस्वीरों को हर ओर से देखा जा सकता है।


मोटो सी में एक मीडियाटेक एमटी6737 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम व 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज हो सकती है। इस फोन में एक 5 इंच एफडब्ल्यूवीजीए (480x854) डिस्प्ले हो सकता है जबकि फोन में 2300 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। मोटो सी के रियर पर 5 मेगापिक्सल कैमरा जबकि 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

इसके अलावा, एंड्रॉयड अथॉरिटी और Onleaks ने मोटो ज़ेड2 फोर्स की भी तस्वीरें और 360 डिग्री वीडियो लीक किए हैं। इस डिवाइस के मोटो ज़ेड2 के ज़्यादा भरोसेमंद वेरिएंट होने की उम्मीद है, इससे पहले मोटो ज़ेड2 के बारे में जानकारी लीक हुई थी। मोटो ज़ेड2 में 3.5 एमएम ऑडियो जैक हो सकता है जो पिछले मोटो ज़ेड फोर्स में नहीं दिया गया था। इसके अलावा, इसका डिज़ाइन बाकी 'ज़ेड' सीरीज़ स्मार्टफोन की तरह ही लग रहा है। हालांकि, इसमें ऊपर व नीचे की तरफ़ कम बेज़ेल दिख रहे हैं। इस फोन के रियर पर एक डुअल कैमरा सेटअप भी दिख रहा है।
Advertisement


आखिर में बात करते हैं Evleaks द्वारा लीक की गई मोटो ई4 और मोटो ई4 प्लस स्मार्टफोन की तस्वीर की। OnLeaks ने भी मोटो ई4 की तस्वीर पोस्ट की जिसमें इस फोन को हर ओर से देखा जा सकता है। इन दोनों स्मार्टफोन को एक साथ देखने पर इनके आकार में फर्क दिख रहा है। हालांकि, मोटो ई4 प्लस में मोटो ई4 से पतले बेज़ेल हैं। और इसमें होम बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देखा जा सकता है। मोटो ई4 प्लस में आगे की तरफ एक फ्लैश बोर्ड भी दिख रहा है। मोटो ई4 प्लस में 5000 एमएएच की बैटरी जबकि ई4 में 2800 एमएएच की बैटरी होने का खुलासा हुआ है।
Advertisement
 

इससे पहले लीक में, मोटो ई4 के एंड्रॉयड 7.0 नूगा, एलटीई नेटवर्क सपोर्ट, 16 जीबी स्टोरेज और ब्लूटूथ 4.2 जैसे फ़ीचर के साथ आने का पता चला था। ई4 प्लस में एक मीडियाटेक प्रोसेसर हो सकता है। अभी इन स्मार्टफोन की लॉन्च की तारीख और कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

5.00 इंच

प्रोसेसर

मीडियाटेक एमटी6737एम

फ्रंट कैमरा

2-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

5-मेगापिक्सल

रैम

1 जीबी

स्टोरेज

16 जीबी

बैटरी क्षमता

2350 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 7.0

रिज़ॉल्यूशन

480x854 पिक्सल
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Moto C, Moto C Plus, Moto E4, Moto E4 Plus, Moto Z2 Plus, Mobiles, Motorola

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. TCL C72K QD-Mini LED TV सीरीज भारत में 4K डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें कैसे मिलेंगे फीचर्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. Ola Electric का लगा बड़ा झटका, महाराष्ट्र में बंद होंगे 90 प्रतिशत शोरूम!
  2. Infinix Hot 60 5G+ की भारत में कल से शुरू होगी बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
  3. स्मार्टफोन्स की इंटरनेशनल सेल्स में बढ़ोतरी, Apple और Samsung की टॉप पोजिशंस बरकरार
  4. सोशल मीडिया छुपाया तो अमेरिका ने वीजा रोक दिया! अप्लाई करने से पहले पढ़ लें ये खबर
  5. Acer ने भारत में लॉन्च किया Swift Lite 14 AI PC, 14 इंच OLED डिस्प्ले, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  6. Dreame ने ऑफलाइन मार्केट में भी कदम रखें, Croma स्टोर्स पर मिलेगा स्मार्ट होम एक्सपीरियंस
  7. BGMI खेलकर प्लेयर्स कमाएंगे 1 करोड़ रुपये! iQOO ने अनाउंस किया टूर्नामेंट
  8. Apple के iPhone 17 में मिल सकता है अपग्रेडेड चिपसेट, 8GB का RAM
  9. Vivo T4R 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, सबसे स्लिम क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले स्मार्टफोन का दावा 
  10. Lava Agni 4 जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिल सकता है 6.78 इंच HD+ डिस्प्ले 
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.