शाओमी ने कुछ हफ्ते पहले पुष्टि की थी कि मीयूआई 9 पर काम चल रहा है। लेकिन इसकी रिलीज तारीख के बारे में कुछ नहीं बताया गया था। अब मीयूआई फोरम के ज़रिए कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर आधारित मीयूआई 9 को 16 अगस्त से पहले रिलीज कर दिया जाएगा। इसके अलावा शाओमी के एक अधिकारी ने मीयूआई के थीम के स्क्रीनशॉट साझा करके यूज़र से फीडबैक मांगे हैं।
फोरम के पोस्ट के ज़रिए Xiaomi ने पुष्टि की है कि MIUI 9 को 16 अगस्त से पहले लॉन्च किया जाएगा। इसका मतलब है कि शाओमी आने वाले एक महीने में चुनिंदा हैडंसेट के लिए मीयूआई 9 यूज़र इंटरफेस उपलब्ध करा देगी। MIUI के प्रोडक्ट मैनेजर ने वीबो पर स्क्रीनशॉट साझा किए हैं। इसमें मीयूआई के थीम नज़र आ रहे हैं।
शुरुआत में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई, क्योंकि कई यूज़र ने मान लिया कि यह मीयूआई 9 के नए फ़ीचर हैं। लेकिन फोरम से ज़रिए शाओमी ने पुष्टि की है कि ये मीयूआई के नए थीम के स्क्रीनशॉट हैं। इसका मीयूआई 9 के किसी भी फ़ीचर से कोई लेना-देना नहीं है।
शाओमी के सीईओ ली जून ने पहले बताया था कि मीयूआई 9 पिछले वर्ज़न की तुलना में ज़्यादा फ्लूइड और पावरफुल होगा। इसमें स्पिल्ट स्क्रीन मोड और पिक्चर इन पिक्चर मोड भी होगा। पिक्चर इन पिक्चर मोड एंड्रॉयड ओ के साथ आने की संभावना है। वहीं, स्पिल्ट स्क्रीन फ़ीचर को एंड्रॉयड 7.0 नूगा के साथ उपलब्ध कराया गया था। मीयूआई 9 में इस फ़ीचर पर आधारित कुछ प्रयोग देखने को मिल सकते हैं।
चीन की इस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने मीयूआई 8 के स्टेबल वर्ज़न को पिछले साल अगस्त महीने में पेश किया गया था। इसमें डुअल ऐप्स, सेकेंड स्पेस, स्क्रॉलिंग स्क्रीनशॉट, कॉलर आईडी और कई अन्य फ़ीचर दिए गए थे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।