माइक्रोमैक्स ने अपनी वीडियो सीरीज़ के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। याद रहे कि कंपनी ने इस सीरीज़ से पिछले महीने ही
पर्दा उठाया था। अब कंपनी ने नए वीडियो 3 और वीडियो 4 हैंडसेट लॉन्च किए हैं। कंपनी की इस सीरीज़ के पिछले स्मार्टफोन वीडियो 1 और वीडियो 2 की तरह नए फोन में भी वीडियो कॉलिंग के लिए गूगल डुओ ऐप पहले से इंस्टॉल होंगे।
माइक्रोमैक्स वीडियो 3 और वीडियो 4 हैंडसेट में 4जी वीओएलटीई सपोर्ट मौज़ूद है। और ये फोन भी वीडियो 1 और वीडियो 2 की तरह रिलायंस जियो सिम के साथ मिलेंगे। नए वीडियो स्मार्टफोन कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किए गए हैं। हालांकि, इनकी कीमत और उपलब्धता के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
माइक्रोमैक्स वीडियो 3 और
माइक्रोमैक्स वीडियो 4 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेंगे। दोनों ही स्मार्टफोन 4जी वीओएलटीई से लैस हैं और डुअल सिम कार्ड स्लॉट के साथ आएंगे। कंपनी ने वीडियो 3 हैंडसेट के सारे स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है। लेकिन टीज़र पेज से पता चलता है कि यह 5 इंच के शैटर-प्रूफ डिस्प्ले के साथ आएगा जिसपर गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौज़ूद होगी। फोन में ब्रश्ड मेटल कवर है।
दूसरी तरफ, माइक्रोमैक्स वीडियो 4 स्मार्टफोन के सारे स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक हो गए हैं। वीडियो 4 में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 210 एमएसएम8909 प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम दिया गया है। वीडियो 4 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और इसका फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है।
माइक्रोमैक्स वीडियो 4 की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है। यूज़र के लिए 4 जीबी उपलब्ध होगा। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट 32 जीबी तक का है। स्मार्टफोन की बैटरी 4000 एमएएच की है। कंपनी का दावा है कि यह 24 घंटे तक का टॉक टाइम देगी। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 3.5 एमएम हेडफोन जैक, यूएसबी 2.0, जीपीएस, वाई-फाई और ब्लूटूथ शामिल हैं। फोन प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और ग्रेविटी सेंसर के साथ आएगा।
जहां तक वीडियो 3 का सवाल है कि इसके स्पेसिफिकेशन के लिए हमें इंतज़ार करना होगा।