इस महीने ही माइक्रोमैक्स की वेबसाइट पर
लिस्ट किए गए कैनवस स्पार्क 3 (क्यू385) हैंडसेट को बुधवार को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया। इस हैंडसेट की भारत में कीमत 4,999 रुपये होगी। इसे 7 अप्रैल से फ्लैश सेल के जरिए ई-कॉमर्स साइट स्नैपडील से खरीदा जा सकेगा।
पहली फ्लैश सेल के लिए रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल से शुरू होंगे। कैनवस स्पार्क 2 के इस अपग्रेडेड वेरिएंट में ज्यादा बड़ी बैटरी और बेहतर डिस्प्ले दिया गया है। इसमें रैम भी ज्यादा है। कैमरे के रिज़ॉल्यूशन को भी बढ़ाया गया है। और इनबिल्ट स्टोरेज दोगुनी है।
याद दिला दें कि
माइक्रोमैक्स कैनवस स्पार्क 3 एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। फोन में (720x1280 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला 5.5 इंच का डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ दिया गया है। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला क्वाड-कोर प्रोसेसर है। फोन में 1 जीबी डीडीआर3 रैम है। कैनवस स्पार्क 3 में 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर जबकि 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस फ्रंट कैमरा है।
माइक्रोमैक्स कैनवस स्पार्क 3 में म्यूजिक के दीवानों के लिए 1.5सीसी बॉक्स 250 स्पीकर दिये गए हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो हैंडसेट में 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर मौजूद हैं। फोन में 2900 एमएएच बैटरी और 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। डिवाइस में पहले से हाइक, ओएलएक्स, स्काइप और गाना जैसे ऐप इंस्टॉल हैं।