माइक्रोमैक्स ने मंगलवार को भारत में अपने कैनवस 6 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया। इसकी कीमत 13,999 रुपये है। नया माइक्रोमैक्स कैनवस 6 स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। इसके अलावा यह कंपनी के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध है।
याद रहे कि देश की मुख्य स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने इस हैंडसेट को पिछले महीने
कैनवस 6 प्रो के साथ पेश किया था। माइक्रोमैक्स कैनवस 6 अब तक कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर प्री-ऑर्डर बुकिंग के लिए उपलब्ध नहीं था। कंपनी ने बताया है कि मंगलवार से ग्राहक इस हैंडसेट को खरीद पाएंगे।
(देखें:
माइक्रोमैक्स कैनवस 6 बनाम माइक्रोमैक्स कैनवस 6 प्रो)
माइक्रोमैक्स कैनवस 6 में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। इसके अलावा यह मेटल बॉडी फोन है और
माइक्रोमैक्स कैनवस 6 प्रो की तरह 4जी सपोर्ट करता है। माइक्रोमैक्स की आधिकारिक लिस्टिंग के मुताबिक, कैनवस 6 में भारत में इस्तेमाल किए जा रहे दोनों बैंड के लिए सपोर्ट मौजूद है।
याद दिला दें कि माइक्रोमैक्स में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6753 चिपसेट के साथ 3 जीबी का रैम दिया गया है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाला कैनवस 6 फोन अराउंट यू फ़ीचर के साथ आएगा।
इस डुअल सिम स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा है और साथ में एलईडी फ्लैश भी। हैंडसेट का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। कैनवस 6 में मौजूद है 3000 एमएएच की बैटरी। इसके बारे में 27 घंटे तक का टॉकटाइम और 305 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। माइक्रोमैक्स के इस नए स्मार्टफोन में अमेज़न किंडल, हाइक, मिलिवे, गाना, ओपेरा मैक्स, क्विकर, स्काइप, स्नैपडील, स्विफ्टकी वीयूलिव और यूडियो वॉलेट जैसे ऐप पहले से इंस्टॉल होंगे।