Mi A3 स्मार्टफोन को आज लॉन्च किया जाना है। Xiaomi अपने आगामी मी ए3 स्मार्टफोन को स्पेन में दोपहर 3 बजे (CEST) लॉन्च करेगी। मी ए3 के अलावा शाओमी नए Mi A3 Lite स्मार्टफोन की भी घोषणा कर सकती है। लीक के अनुसार, मी ए3 कंपनी के मी सीसी9ई स्मार्टफोन पर आधारित है जिसे इस महीने के शुरुआत में युवा ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए चीन में लॉन्च किया गया था। शाओमी का आगामी मी ए3 स्मार्टफोन शानदार कैमरा क्षमता के साथ उतारा जा सकता है।
शाओमी की स्पेन
वेबसाइट के अनुसार,
मी ए3 को दोपहर 3 बजे CEST (भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे) लॉन्च किया जाएगा। यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी फोन की घोषणा करने के लिए लॉन्च इवेंट आयोजित कर रही है या फिर लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। हमें इस विषय में जैसे ही कोई जानकारी मिलेगी हम अपनी खबर को अपडेट करेंगे।
Mi A3 की कीमत
मी ए3 की कीमत से तो पर्दा उठना फिलहाल बाकी है लेकिन जैसा की कहा जा रहा है कि यह मी सीसी9ई पर आधारित है तो आइए एक नजर कंपनी के इस हैंडसेट की कीमत पर डालते हैं। शाओमी मी सीसी9ई की
कीमत 1,299 चीनी युआन (करीब 13,000 रुपये) से शुरू होती है। यह दाम 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल का है। फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को 1,399 चीनी युआन (करीब 14,000 रुपये) में बेचा जाएगा। फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 16,000 रुपये) है।
पिछले मी ए-सीरीज़ स्मार्टफोन की तरह मी ए3 को भी जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि अभी लॉन्च तारीख के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
Mi A3 Specifications
एंड्रॉयड वन प्लेटफॉर्म पर आधारित, मी ए3 स्टॉक एंड्रॉयड 9.0 पाई के साथ आ सकता है।
लीक के अनुसार, मी ए3 में 6.0 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2240 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। कैमरा सेटअप की बात की जाए तो फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है।
इसके अलावा फोन में 4 जीबी रैम और 128 जीबी तक के स्टोरेज वेरिएंट को उतारा जा सकता है। मी ए3 में दो नैनो सिम कार्ड स्लॉट और एक माइक्रोएसडी कार्ड भी दिया जा सकता है। फोन में जान फूंकने के लिए 4,030 एमएएच की बैटरी हो सकती है जो यूएसबी टाइप-सी फास्ट चार्ज से लैस हो सकती है। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को भी जगह मिल सकती है।
लीक से यह भी पता चला था कि शाओमी मी ए3 के तीन वेरिएंट होंगे- ब्लू, व्हाइट और ब्लैक। शुरुआती दोनों वेरिएंट ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आ सकते हैं। मी ए3 लाइट के बारे में फिलाहल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद है कि यह स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट से लैस हो सकता है।