मेज़ु और कनॉनिकल ने एक बार फिर साथ मिलकर अब अपना दूसरा उबंतू स्मार्टफोन मेज़ु प्रो5 उबंतू एडिशन को एमडब्ल्यूसी 2016 से पहले ही लॉन्च कर दिया है. कनॉनिकल के मुताबिक, स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में पूरी जानकारी ट्रेड शो एमडब्ल्यूसी 2016 में दी जाएगी. ट्रेड शो से ही इस ऑर्डर का प्री-ऑर्डर भी शुरू हो जाएगा.
कनॉनिकल और मेज़ु इससे पहले
मेज़ु एमएक्स4 उबंतू एडिशन के लिए साथ आ चुके हैं. मेज़ु प्रो5 उबंतू एडिशन सितंबर में लॉन्च हुए मेज़ु प्रो5 स्मार्टफोन की तरह ही है लेकिन प्रो5 उबंतू एडिशन जहां उबंतू ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है वहीं मेज़ु प्रो5 में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप दिया गया था.
मेज़ु प्रो5 उबंतू एडिशन में पूरी तरह मेटल बॉडी का बना है और यह लगभग पहले लॉन्च हो चुके मेज़ु हैंडसेट जैसा ही है. इस स्मार्टफोन में एक होम बटन है. कंपनी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में फीचर पहले से ज्यादा आकर्षक हैं.
इस हैंडसेट में 080x1920 पिक्सल का रीट्यून्ड डेल्टा कलर एमोलेड 5.7 इंच डिस्प्ले है. प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है. डिस्प्ले में 387पीपीआई पिक्सल डेनसिटी है. मेज़ु प्रो5 उबंतू एडिशन में सैमसंग एक्सायनस 7420 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर (क्वाड-कोर 2.1 गीगाहर्ट्ज़ कॉर्टेक्स-ए57+क्वाड-कोर 1.5 गीगाहर्ट्ज़ कॉर्टेक्स-ए53) है. फोन में 3 जीबी का एलपीडीडीआर4 रैम है. इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. एसडी कार्ड को दूसरी सिम की जगह भी लगाया जा सकता है.
ऋ

मेज़ु प्रो5 उबंतू एडिशन में सोनी आईएमएक्स 230 सीएमओएस सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर और डुअल-टोन फ्लैश से लैस 21.16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. रियर कैमरे में ब्लू ग्लास फिल्टर, बर्स्ट मोड, पैनोरमा और ऑटोफोकस, लेजर फोकसिंग के साथ फेस डिटेक्शन जैसे फीचर भी मौजूद हैं. फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
हालांकि उबंतू द्वारा जारी
ब्लॉग पोस्ट में स्मार्टफोन की बैटरी से जुड़ी जानकारी का कोई जिक्र नहीं है लेकिन संभावना है कि फोन में 3050 एमएएच की बैटरी हो सकती है. मेज़ु प्रो5 उबंतू एडिशन के दूसरे फीचर एंड्रॉयड वेरिएंट की तरह ही हैं. मेज़ु प्रो5 उबंतू एडिशन का एक और खास फीटर इसका टाइप-सी यूएसबी पोर्ट है. स्मार्टफोन का डाइमेंशन 156.7x78x7.5 मिलीमीटर है और इसका वजन 168 ग्राम है.
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
ये भी पढ़े: