ऐसा लगता है कि इन दिनों 48 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन लॉन्च करने की रेस लगी है। शाओमी, वीवो और ओप्पो के बाद अब Meizu ने बुधवार को चीनी मार्केट में 48 मेगापिक्सल कैमरे वाले अपने नए स्मार्टफोन Meizu Note 9 को लॉन्च किया। Meizu Note 9 में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। इनमें से एक सेंसर 48 मेगापिक्सल का है जो एफ/ 1.7 अपर्चर वाला लेंस है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। अन्य स्पेसिफिकेशन में वाटरड्रॉप नॉच, 6.2 इंच स्क्रीन, 6 जीबी रैम और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं। चीनी मार्केट में इस फोन की भिड़ंत Redmi Note 7 से होगी।
Meizu Note 9 की कीमत
मेज़ू के मुताबिक,
मेज़ू नोट 9 तीन रंगों में उपलब्ध होगा। मैजिक ब्लू, स्टारी ब्लू और व्हाइट। इसका 4 जीबी + 64 जीबी मॉडल 1,398 चीनी युआन (करीब 14,700 रुपये) में बिकेगा। फोन के 4 जीबी+ 128 जीबी और 6 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट 1,598 चीनी युआन (करीब 16,800 रुपये) में बिकेंगे। फिलहाल, मेज़ू नोट 9 को भारत में लाए जाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Meizu Note 9 स्पेसिफिकेशन
मेज़ू नोट 9 एंड्रॉयड पाई पर आधारित फ्लाइम 7.2 ओएस पर चलेगा। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। फोन में 6.2 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2244 पिक्सल) स्क्रीन है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। हैंडसेट में 4 जीबी/ 6 जीबी रैम हैं। इनबिल्ट स्टोरेज के भी दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। फोन की बैटरी 4000 एमएएच की है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Meizu Note 9 में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। यहां 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर जुगलबंदी में 5 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ काम करेगा। फोन में कंपनी एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
मेज़ू नोट 9 के कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0, 4जी एलटीई और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।