LG W30 और LG W10 आज एक बार फिर भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। यह दूसरी बार है जब एलजी डब्ल्यू 30 और एलजी डब्ल्यू10 हैंडसेट बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। याद करा दें कि एलजी ब्रांड के दोनों ही हैंडसेट को पिछले महीने भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया था। एलजी डब्ल्यू 30 और एलजी डब्ल्यू10 के साथ एलजी डब्ल्यू 30प्रो को भी लॉन्च किया गया था। लेकिन एलजी डब्ल्यू 30प्रो की कीमत और उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। एलजी ब्रांड के ये दोनों हैंडसेट बजट सेगमेंट में उतारे गए हैं जो इस प्राइस सेगमेंट में शाओमी, सैमसंग और रियलमी ब्रांड के रेडमी नोट 7एस, गैलेक्सी एम20, गैलेक्सी ए20 और रियलमी 3 से मुकाबला करेंगे। आइए अब आपको एलजी डब्ल्यू 30 और एलजी डब्ल्यू10 की भारत में कीमत, सेल का समय, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी देते हैं।
LG W10, W30 की भारत में कीमत, सेल का समय और ऑफर्स
एलजी डब्ल्यू10 की कीमत 8,999 रुपये होगी। यह दाम 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। वहीं, एलजी डब्ल्यू30 को 9,999 रुपये में बेचा जाएगा। यह हैंडसेट भी 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। दोनों ही फोन को फिलहाल फ्लैश सेल के जरिए बेचा जा रहा है।
एलजी डब्ल्यू 30 और एलजी डब्ल्यू10 की बिक्री दोपहर 12 बजे अमेज़न इंडिया पर आयोजित होगी।
एलजी के अनुसार, एलजी डब्ल्यू10 ट्यूलिप पर्पल और स्मोकी ग्रीन रंग में आता है। एलजी डब्ल्यू 30 को थंडर ब्लू, प्लेटिनम ग्रे और ऑरोरा ग्रीन रंग में बेचा जाएगा। ऑफर्स की बात करें तो रिलायंस जियो की ओर से 4,950 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसमें 1,750 रुपये का जियो कैशबैक है।
यह भी पढ़ें-
LG W10 और W30 में कितना दम? पहली नज़र में...साथ 3,250 रुपये का क्लियरट्रिप कूपन दिया जाएगा। इसके अलावा अमेज़न पर येस बैंक के क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा।
LG W10 स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम एलजी डब्ल्यू10 एंड्रॉयड पाई पर चलता है। इसमें 6.19 इंच का एचडी+ फुल-विज़न डिस्प्ले है, 18.9:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम मौज़ूद हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।
फोटो और वीडियो के लिए एलजी डब्ल्यू10 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। इसके साथ फिक्स्ड फोकस लेंस वाला 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
एलजी डब्ल्यू10 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। फोन के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। एलजी डब्ल्यू10 की बैटरी 4,000 एमएएच की है। इसका डाइमेंशन 156x76.2x8.5 मिलीमीटर है और वज़न 164 ग्राम।
LG W30 स्पेसिफिकेशन
एलजी डब्ल्यू10 की तरह डुअल-सिम एलजी डब्ल्यू 30 भी आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर चलेगा। यह 6.26 इंच के एचडी+ आईपीएस डॉट फुलविज़न डिस्प्ले के साथ आता है। आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। साथ में 3 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और माइक्रोएसडी कार्ड के लिए भी सपोर्ट मौज़ूद है।
एलजी डब्ल्यू30 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। पिछले हिस्से पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। यह ऑटोफोकस वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। रियर पैनल पर 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के सेंसर भी मौज़ूद हैं। हैंडसेट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो एलजी डब्ल्यू 30 हैंडसेट 4जी वीओेएलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक से लैस है। स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर है। एलजी डब्ल्यू 30 की बैटरी 4,000 एमएएच की है। इसका डाइमेंशन 162.7x78.8x8.5 मिलीमीटर है और वज़न 172 ग्राम।