LG ने पिछले महीने भारत में अपनी नई डब्ल्यू-सीरीज़ को लॉन्च किया था। डब्ल्यू-सीरीज़ के अंतर्गत LG W10 और LG W30 को भारतीय मार्केट में उतारा गया है। LG W10 और LG W30 की भारत में आज पहली फ्लैश सेल Amazon पर आयोजित हुई। एलजी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सेल शुरू होने के 12 मिनट के भीतर ही फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गए थे। एलजी ने ट्वीट करके बताया कि कंपनी को पहली सेल में ही ग्राहकों से बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है। बता दें कि एलजी डब्ल्यू-सीरीज़ के अंतर्गत लॉन्च हुआ तीसरा स्मार्टफोन LG W30 Pro है।
सेल समाप्त होने के बाद कंपनी ने
ट्वीट करके LG W10 और LG W30 की अगली फ्लैश सेल की तारीख के बारे में बताया है। LG W10 और LG W30 की अहम खासियतों की बात करें तो यह स्टॉक एंड्रॉयड 9 पाई, 4,000 एमएएच की बैटरी, एआई आधारित कैमरे और 4G वीओएलटीई सपोर्ट जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। आइए अब आपको एलजी डब्ल्यू10 और एलडी डब्ल्यू30 की अगली सेल तारीख के बारे में आपको जानकारी मुहैया कराते हैं।
LG W10, W30 की भारत में कीमत, सेल की तारीख और लॉन्च ऑफर्स
एलजी डब्ल्यू10 की कीमत 8,999 रुपये होगी। यह दाम 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। वहीं, एलजी डब्ल्यू30 को 9,999 रुपये में बेचा जाएगा। यह हैंडसेट भी 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। दोनों ही फोन की अगली फ्लैश सेल भारत में 10 जुलाई को होगी। LG W10, W30 की बिक्री 10 जुलाई को दोपहर 12 बजे Amazon इंडिया पर होगी।
एलजी के अनुसार, LG W10 ट्यूलिप पर्पल और स्मोकी ग्रीन रंग में आता है।
LG W30 को थंडर ब्लू, प्लेटिनम ग्रे और ऑरोरा ग्रीन रंग में बेचा जाएगा। लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो रिलायंस जियो (Reliance Jio) की ओर से 4,950 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसमें 1,750 रुपये का जियो कैशबैक है। साथ 3,250 रुपये का क्लियरट्रिप कूपन दिया जाएगा। इसके अलावा Amazon पर येस बैंक के क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा।
LG W10 स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम एलजी डब्ल्यू10 एंड्रॉयड पाई पर चलता है। इसमें 6.19 इंच का एचडी+ फुल-विज़न डिस्प्ले है, 18.9:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम मौज़ूद हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।
फोटो और वीडियो के लिए LG W10 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। इसके साथ फिक्स्ड फोकस लेंस वाला 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
एलजी डब्ल्यू10 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। फोन के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। LG W10 की बैटरी 4,000 एमएएच की है। इसका डाइमेंशन 156x76.2x8.5 मिलीमीटर है और वज़न 164 ग्राम।
LG W30 स्पेसिफिकेशन
एलजी डब्ल्यू10 की तरह डुअल-सिम LG W30 भी आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर चलेगा। यह 6.26 इंच के एचडी+ आईपीएस डॉट फुलविज़न डिस्प्ले के साथ आता है। आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। साथ में 3 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और माइक्रोएसडी कार्ड के लिए भी सपोर्ट मौज़ूद है।
एलजी डब्ल्यू30 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। पिछले हिस्से पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। यह ऑटोफोकस वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। रियर पैनल पर 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के सेंसर भी मौज़ूद हैं। हैंडसेट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो LG W30 हैंडसेट 4जी वीओेएलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक से लैस है। स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर है। LG W30 की बैटरी 4,000 एमएएच की है। इसका डाइमेंशन 162.7x78.8x8.5 मिलीमीटर है और वज़न 172 ग्राम।