एलजी जी5 31 मार्च से बिक्री के लिए होगा उपलब्ध

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 21 मार्च 2016 10:30 IST
एलजी का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन एलजी जी5 31 मार्च से दक्षिण कोरिया में मिलना शुरू हो जाएगा। कंपनी ने दक्षिण कोरिया में फोन की बिक्री की घोषणा के साथ ही पुष्टि कर दी कि यह स्मार्टफोन 1 अप्रैल से अमेरिका में भी खरीदा जा सकेगा।


हालांकि कंपनी ने अमेरिका में फोन की कीमत का खुलासा अभी तक नहीं किया है। लेकिन, एक रेडिट यूजर ने जी5 की कीमत के साथ एक प्रमोशनल बैनर की तस्वीर साझा की जिस पर 2 साल के एक्टिवेशन के साथ (स्प्रिंट और मोबाइल कैरियर पर) अमेरिका में इस फोन की कीमत 99.99 डॉलर लिखी हुई है। वहीं अनलॉक्ड स्मार्टफोन की कीमत करीब 53,000 रुपये (799.99 डॉलर) लिखी है। इसके अलावा एलजी भी प्री-ऑर्डर प्रचार के तहत जी5 ग्राहकों को एक अतिरिक्त बैटरी और चार्जिंग क्रैडल मुफ्त देने की पेशकश कर रही है।

एलजी ने पिछले महीने ही अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन एलजी जी5 के अगली तिमाही तक भारत में लॉन्च करने का ऐलान किया था। स्मार्टफोन की कार्यक्षमता को बढ़ाने वाले रिमूवेबल बैटरी और मॉड्यूलर डिजाइन के चलते एलजी के इस नए स्मार्टफोन ने पहले ही काफी तारीफ बटोर ली है।

ब्रिटेन के एक ऑनलाइन रिटेलर पर हुई एलजी जी5 की लिस्टिंग के मुताबिक, बिना वैट के इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 42 हजार रुपये (449.17 ब्रिटिश पाउंड) जबकि वैट के साथ कीमत करीब 51,270 रुपये (539 ब्रिटिश पाउंड) है। इस हैंडसेट को अनलॉक ही बेचा जाएगा। भारत में भी फोन के इसी कीमत के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है।
 

फोन में एक्सपेंडेबल मोड्यूल (जिन्हें एलजी फ्रेंड्स कहा जा रहा है) जैसे कई दूसरे आकर्षक फीचर भी दिये गये हैं। इस मोड्यूल को कैमरे और फोन की बैटरी को बढ़ाने में यूज किया जा सकता है। एलजी कैम प्लस को जी5 में बैटरी स्लॉट के जरिये अटैच किया जा सकता है जिससे फोन में सुविधाजनक ग्रिप मिलती है और डीएसएलआर जैसा आसान कंट्रोल। कंपनी के मुताबिक, एलजी कैम प्लस की मदद से ऑटोफोकस, एक्सपोजर लॉक और पॉवर के लिये फिजिकल बटन, शटर व दूसरे फोटोग्राफी फीचर्स पाये जा सकते हैं। इस मॉड्यूल से फोन को 1200 एमएएच की बैटरी भी मिलती है। बी एंड ओ प्ले मॉड्यूल के साथ हाई-फाई प्लस से एलजी5 में ऑडियो एक्सपीरियंस भी बढ़ जाता है। यह मॉड्यूल 32 बिट और 384 केएचजेड हाई डेफिनेशन ऑडियो प्लेबैक को सपोर्ट करता है।
Advertisement

उम्मीद है कि दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी भारत में भी एलजी 360 वीआर, एलजी 360 कैम, एलजी रोलिंग बॉट, एलजी टोन प्लेटिनम, बी एंड प्लो एच3, एलजी स्मार्ट कंट्रोलर और एलजी फ्रेंड्स मैनेजर प्रदर्शित कर कर सकती है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Oppo का 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी वाला फोन हुआ 3 हजार रुपये सस्ता, यहां से खरीदें
  2. Apple iPhone 17 Pro Max: लॉन्च, कीमत और स्पेसिफिकेशंस से लेकर जानें सबकुछ
#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत में मौजूदगी बढ़ाएगी Apple, अगले महीने बेंगलुरु में शुरू करेगी रिटेल स्टोर
  2. कॉल मिस हुई? अब तुरंत भेज पाओगे वॉइस मैसेज, WhatsApp ला रहा है नया फीचर
  3. Samsung की Galaxy Tab S11 Ultra के लॉन्च की तैयारी, 14.6 इंच हो सकता है डिस्प्ले
  4. 30 अगस्त को Ather दिखाएगा अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर इनोवेशन, शेयर किया टीजर वीडियो
  5. ऑनलाइन गेमिंग को बैन करने के लिए संसद ने दी हरी झंडी
  6. 100W साउंड आउटपुट, LED सिंक लाइट फीचर वाले Inbase पार्टी स्पीकर्स भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत
  7. Pixel 10 सीरीज के लॉन्च के बीच कैमरे में कैद हुआ अनजान गैजेट, लोग बोले - यही है नया Nest!
  8. Honor Magic 8 सीरीज में मिल सकते हैं 2 नए कलर ऑप्शंस
  9. Realme 27 अगस्त को लॉन्च करेगा 10,000mAh से बड़ी बैटरी वाला फोन, टीजर हुआ जारी
  10. Apple iPhone 17 Pro Max: लॉन्च, कीमत और स्पेसिफिकेशंस से लेकर जानें सबकुछ
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.