एलजी ने शुक्रवार को अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन
एलजी जी5 के अगली तिमाही में भारत में लॉन्च करने का ऐलान कर दिया। स्मार्टफोन की कार्यक्षमता को बढ़ाने वाले रिमूवेबल बैटरी और मॉड्यूलर डिजाइन के चलते एलजी के इस नए स्मार्टफोन ने
पहले ही काफी तारीफ बटोर ली है।
फोन में एक्सपेंडेबल मोड्यूल (जिन्हें एलजी फ्रेंड्स कहा जा रहा है) जैसे कई दूसरे आकर्षक फीचर भी दिये गये हैं। इस मोड्यूल को कैमरे और फोन की बैटरी को बढ़ाने में यूज किया जा सकता है। एलजी कैम प्लस को जी5 में बैटरी स्लॉट के जरिये अटैच किया जा सकता है जिससे फोन में सुविधाजनक ग्रिप मिलती है और डीएसएलआर जैसा आसान कंट्रोल। कंपनी के मुताबिक, एलजी कैम प्लस की मदद से ऑटोफोकस, एक्सपोजर लॉक और पॉवर के लिये फिजिकल बटन, शटर व दूसरे फोटोग्राफी फीचर्स पाये जा सकते हैं। इस मॉड्यूल से फोन को 1200 एमएएच की बैटरी भी मिलती है। बी एंड ओ प्ले मॉड्यूल के साथ हाई-फाई प्लस से एलजी5 में ऑडियो एक्सपीरियंस भी बढ़ जाता है। यह मॉड्यूल 32 बिट और 384 केएचजेड हाई डेफिनेशन ऑडियो प्लेबैक को सपोर्ट करता है।
उम्मीद है कि दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी भारत में भी एलजी 360 वीआर, एलजी 360 कैम, एलजी रोलिंग बॉट, एलजी टोन प्लेटिनम, बी एंड प्लो एच3, एलजी स्मार्ट कंट्रोलर और एलजी फ्रेंड्स मैनेजर प्रदर्शित कर कर सकती है।
एलजी इंडिया के मार्केटिंग हेड अमित गुजराल ने एलजी जी5 के भारत लॉन्च की घोषणा करते वक्त बताया, ''एमडब्ल्यूसी में ग्लोबली लॉन्च हुए एलजी जी5 को लेकर चारों तरफ से आ रही सकारात्मक प्रतिक्रिया से हम बहुत खुश हैं। कोरिया में किए गए एक सर्वे में एलजी जी5 ने इसके सभी निकट प्रतिद्वंदियों को हराते हुए टॉप किया। हमें उम्मीद है कि यह जल्द ही भारत में भी यूजर के लिए उपलब्ध होगा और इसके बेहद शानदार और अनोखे डिजाइन व फीचर ग्राहकों को खासा पसंद आएंगे। ''
बात की जाए फोन के स्पेसिफिकेशन की तो एलजी जी5 में (1440x2560 पिक्सल) ऑलवेज ऑन डिस्प्ले टेक्नोलॉजी से लैस 5.3 इंच का क्वाडएचडी डिस्पले है। ऑलवेज ऑन डिस्पेल की मदद से यूजर टाइम, डेट और बैटरी स्टेटस जैसे नोटिफिकेशन आसानी से बिना फोन टच किये ही जान सकते हैं। फोन को पॉवरफुल बनाने के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है।
फोन में चार जीबी का रैम और 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
एलजी जी5 में 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्ल का रियर कैमरा है। एक कैमरे में 78 डिग्री स्टैंडर्ड लेंस और दूसरे में 135 डिग्री वाइड एंगल लेंस है। किसी में स्मार्टफोन में यह अब तक का सबसे वाइड लेंस है। एलजी के मुताबिक, वाइड एंगल लेंस की मदद से यूजर पहले से ज्यादा लैंडस्केप, ऊंची बिल्डिंग और बिना अपनी जगह से हिले सब्जेक्ट को आसानी से कैप्चर कर सकता है। फोन के अगले हिस्से में एक 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। एलजी जी5 में 2800 एमएएच की बैटरी है।
एलजी जी5 स्मार्टफोन में 4जी एलटीई, टाइप-सी यूएसबी, एनएफसी, ब्लूटूथ 4.2 और वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद हैं। एलजी जी 5 एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। हैंडसेट सिल्वर, गोल्ड, पिंक और टाइटन कलर में उपलब्ध होगा।