LG Electronics ने ग्लोबल स्तर पर अपना नई OLED evo M4 सीरीज लॉन्च की है। नई टीवी सीरीज में 65 इंच,77 इंच,83 इंच और 97 इंच की डिस्प्ले शामिल है। इस सीरीज को सबसे पहले CES 2024 में शोकेस किया गया था, जिसमें एक जीरो कनेक्ट बॉक्स है, जो टीवी और उसके रिसीवर के बीच बिना रुकावट वायरलेस कनेक्टिविटी प्रदान करता है। टीवी की सबसे बड़ी खासियत जीरो कनेक्ट बॉक्स है। यह बॉक्स OLED स्क्रीन पर वायरलेस तरीके से 4K वीडियो और साउंड प्रदान करता है। इससे भद्दे केबल का झंझट खत्म हो जाता है और आसानी से प्लेसमेंट भी हो सकता है। आइए LG OLED evo M4 सीरीज के बारे में विस्तार से जानते हैं।
LG OLED evo M4 Series Price
LG OLED evo M4 सीरीज के 65 इंच मॉडल की कीमत HKD 44,980 (लगभग 4,80,798 रुपये), 77 इंच मॉडल की कीमत HKD 89,980 (लगभग 9,61,848 approx रुपये), 83 इंच मॉडल की कीमत HKD 109,980 (लगभग 11,75,647 रुपये) और 97 इंच मॉडल की कीमत HKD 299,980 (लगभग 32,06,828 रुपये) है। यह टीवी अब कई क्षेत्रों में
उपलब्ध है।
LG OLED evo M4 Series Specifications
LG OLED evo M4 सीरीज में 65 इंच, 77 इंच, 83 इंच और 97 इंच की 4K OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका 144Hz रिफ्रेश रेट (120Hz नेटिव) है। टीवी में बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी के लिए डॉल्बी विजन और HDR है। टीवी में alpha (α) 11 AI प्रोसेसर दिया गया है जो कि शार्प विजुअल प्रदान करता है। गेमर्स के लिए खास दमदार गेमप्ले के लिए वीआरआर, एएलएम, फ्रीसिंक और जी-सिंक कंपेटिबिलिटी जैसे फीचर्स हैं।
LG टीवी webOS 24 प्लेटफॉर्म पर चलते हैं जो कि यूजर्स फ्रेंडली स्मार्ट टीवी अनुभव प्रदान करते हैं। साउंड सेटअप की बात करें तो टीवी में डॉल्बी एटमॉस के साथ 60W ऑडियो सिस्टम दिया गया है जो कि इमर्सिव साउंड प्रदान करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.1, x3 HDMI, x2 USB, x1 SPDIF और ईथरनेट शामिल है।