Lenovo Yoga Tab 11 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। यह टैबलेट एंड्रॉयड 11 पर काम करता है और इसमें 7,500 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। इस टैब के बैक में मैटल स्टैंड दिया गया है, जिसके सहारे आप टैबलेट को टेबल पर अलग-अलग एंगल में रख सकते हैं। लेनोवो योगा टैब 11 मीडियाटेक हीलियो जी90टी प्रोसेसर से लैस है और इसमें 11 इंच का डिस्प्ले 2K रिजॉल्यूशन के साथ मौजूद है। लेनोवो योगा टैब 11 में Lenovo Precision Pen 2 stylus सपोर्ट दिया गया है। इसमें गूगल किड्स स्पेस सपोर्ट मौजूद है। इस टैबलेट को पहले यूरोप में जून में लॉन्च किया गया था।
Lenovo Yoga Tab 11 price in India, sale
Lenovo Yoga Tab 11 की
कीमत भारत में 40,000 रुपये सेट की गई है, जिसमें टैब का 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प आता है। यह टैब सिंगल स्ट्रोम ग्रे कलर वेरिएंट में आता है। टैबलेट की सेल
Amazon India और
Lenovo.com पर शुरू होगी। अमेज़न और लेनोवो साइट पर फिलहाल लेनोवो योगा टैब 11 29,999 रुपये के साथ लिस्ट है।
Lenovo Yoga Tab 11 specifications
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो लेनोवो योगा टैब 11 एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। इसमें 11 इंच 2K (2,000x1,200 पिक्सल) आईपीएल टीडीडीआई टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 400 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस, TUV Rheinland certification और Dolby Vision मौजूद है। इसके अलावा लेनोवो योगा टैब 11 में मीडियाटेक हीलियो जी90टी प्रोसेसर मौजूद है, इसके साथ ARM Mali-G76 MC4 जीपीयू, 4 जीबी रैम और 128 जीबी UFS 2.1 स्टोरेज मौजूद है। टैब की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Lenovo ने इसमें फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट कैमरा दिया गया है। टैब में 7,500 एमएएच की बैटरी मिलती है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह 15 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक देता है। इसके अलावा, इसमें 20 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी विकल्प की बात करें, तो फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ वी5, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, यूएसबी ओटीजी आदि शामिल है। लेनोवो योगा टैब 11 का डायमेंशन 256.8x169x7.93mm और भार 650 ग्राम है।
लेनोवो योगा टैब 11 में Dolby Atmos सपोर्ट के साथ JBL ट्यून क्वाड-स्पीकर सिस्टम दिया गया है। इसमें Lenovo Precision Pen 2 के रूप में एडिशनल एक्सेसरीज़ सपोर्ट और Google Kids Space आदि मौजूद है।